Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

प्रदेश में पहली बार डबल डेकर सिटी बस; 4 रूट, महिलाओं की अलग, नए साल से सौगात

रिपोर्टर मोहम्मद अय्युब शीशगर

*इंदौर* शहर में लोक परिवहन ने नई ऊंचाई की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। प्रदेश में पहली बार इंदौर में रविवार को इलेक्ट्रिक डबल डेकर एसी सिटी बस का ट्रायल रन शुरू हुआ। एआईसीटीएसएल ऑफिस से जब लाल व काले रंग की करीब 15.5 फीट ऊंचाई की यह बस सड़कों पर दौड़ी तो शहरवासी बोल उठे… अब लगा वास्तव में मिनी मुंबई में आ गए हम। बस एआईसीटीएसएल ऑफिस से शिवाजी वाटिका, पीपल्याहाना होकर गीता भवन चौराहे से वापस पहुंची।

पूरे रास्ते भर लोगों ने बस की तस्वीर अपने मोबाइल में कैद की और बस में बैठे मंत्री, महापौर व सवारियों को हाथ हिलाकर बधाई दी, खुशी जाहिर की। फिलहाल एक महीने तक ट्रायल रन चलेगा। संभावना है कि नए साल में 4 रूट पर 4 डबल डेकर बसें चलना शुरू हो जाएंगी। इसमें एक बस विशेषकर महिलाओं के होगी। मालूम हो, प्रदेश में पहला डबल डेकर

(70 फीट ऊंचा) फ्लायओवर भी लवकुश चौराहे पर इंदौर-उज्जैन के बीच बन रहा है। रविवार को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को हरी झंडी दिखाई और ट्रायल रन में सफर भी किया। इस मौके पर सभी एमआईसी सदस्य मौजूद थे। रास्ता पूरी तरह क्लीयर होने से कहीं अड़चन नहीं आई। करीब 25 से 30 मिनट में सफर पूरा किया। इस मौके पर स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ दिव्यांक सिंह भी मौजूद रहे।

*ये हैं संभावित 4 रूट*

1. शिवाजी वाटिका से पीपल्याहाना

2. एमजी रोड (पलासिया से राजबाड़ा)

3. बीआरटीएस

4. एआईसीटीएसएल से बिलावली और अन्नपूर्णा

*करीब 2 करोड़ कीमत और 15.5 फीट ऊंची*

इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का एक माह तक विभिन्न फिजिबल मार्गों पर ट्रायल रन होगा। इसकी लंबाई 32 फीट (9.7 मीटर), चौड़ाई 8.5 फीट (2.6 मीटर) और ऊंचाई 15.5 फीट (4.7 मीटर) है। बस में पहली मंजिल पर 29 सीट व दूसरी पर 36 सीट के साथ कुल यात्री क्षमता 63 है। एक बार चार्ज होने पर बस लगभग 160 किमी चलती है। इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है। वर्तमान में बस क्लोज है। दूसरी छत ओपन भी रख सकते हैं।

*सिटी टूरिज्म ‘इंदौर दिव्य दर्शन’ के लिए भी डबल डेकर बसें*

रूट्स के साथ ही सिटी टूरिज्म के लिए भी इसे चलाने की योजना है। इसके लिए भी पैकेज और रूट पर काम किया जा रहा है। इसमें दूसरी मंजिल की छत ओपन रखने पर भी विचार कर रहे हैं। योजना के तहत इंदौर के हेरिटेज, रिलीजियस व आसपास के नेचुरल पर्यटन स्थलों के साथ पूरे दिन का पैकेज भी बना रहे हैं। साथ ही रूट का भी सर्वे कर रहे हैं कि किन-किन स्थलों पर बस आसानी से जाएगी।

*65 यात्रियों की क्षमता है*

महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक, शनिवार शाम को यह इलेक्ट्रिक बस इंदौर पहुंची थी। इसके लिए पिछले कुछ समय से प्रयास किए जा रहे थे। बस की लंबाई 9.7 मीटर, चौड़ाई 2.6 मीटर, ऊंचाई 4.7 मीटर और 65 यात्रियों की क्षमता है, जिसमें नीचे 29 सीटें और ऊपर 36 सीटें हैं। एक बार में फुल चार्ज होने पर यह बस लगभग 160 किमी चलती है।

*इस मार्ग पर कोई बाधक होगा तो उसे पहले से ही हटाया जाएगा।*

सूत्रों के मुताबिक, स्मार्ट सिटी सीईओ ने अफसरों को निर्देश भी दिए हैं कि वह एक बार रूट का अध्ययन कर ले। इसके बाद जनप्रतिनिधियों के साथ उस पर चर्चा होगी। जो रूट तय होगा उस रूट पर भी ट्रायल कराया जाएगा। और यदि इस मार्ग पर कोई बाधक होगा तो उसे पहले से ही हटाया जाएगा। इसमें सडको पर पेड़, खंबे और तार आदि भी शामिल हैं।

*दूसरी बसों की सवारियों ने सेल्फी भी ली*

एआइसीटीएसएल कार्यालय से बस का ट्रायल शुरू हुआ। बस यहां शिवाजी वाटिका होते हुए एग्रीकल्चर कॉलेज से पीपल्याहाना चौराहा शिवाजी वाटिका और गीता भवन होते हुए ए आई सी टी एस एल पहुंची। बस जब एआइसीटीएसएल कार्यालय परिसर में खड़ी थी, तब यहां अन्य बसों के लिए आने वाली सवारियों ने भी बस के अन्दर जाकर देखा और सेल्फी ली। इसके बाद जब ट्रायल रन के लिए इस बस को दौड़ाया गया तो जिस जगह और चौराहे से गुजरी या ठहरी तो लोगों ने तस्वीरें भी लीं।

*ट्रायल रन में यह रहे मौजूद*

डबल डेकर बस के ट्रायल रन के दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक गोलू शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, एमआइसी सदस्य मनीष शर्मा, अभिषेकशर्मा, नंदकिशोर पहाड़िया, और राजेश उदावत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

*पहले चरण में 4 बसें चलाने की योजना*

लोक परिवहन की दिशा में लगातार ऐसे प्रयास कर रहे हैं, जिससे यह सुगम और आम जनता के लिए अफोर्डेबल बने। बस करीब एक माह तक ट्रायल रन पर रहेगी। इसे अलग-अलग रूट्स पर चलाएंगे। पहले चरण में 4 बसें चलाने की योजना है। ऐसे रूट्स देखे हैं, जिससे इसके संचालन में परेशानी नहीं हो।

*पुष्यमित्र भार्गव,* इंदौर नगर महापौर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
error: Content is protected !!