विस्थापन रोको यात्रा का हुआ शुभारंभ, गांव गांव में मिल रहा जन समर्थन

रिपोर्ट – राजेंद्र पटेल
दबंग केसरी/दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के आदिवासी बाहुल्य सर्रा से जुड़े करीब 18 गांवो को सरकार विस्थापित कर रही है। जिसके विरोध में वहां के स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। विस्थापन रोको यात्रा आज मझगंवा गांव से शुरू हुई जिसका समापन सर्रा ग्राम होगी। दरअसल बता दें कि सरकार ने हाल ही में नोरादेही अभ्यारण्य और रानी दुर्गावती अभ्यारण्य को जोड़कर रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व घोषित किया है जिससे कई गांव विस्थापित किए जा रहे हैं। विस्थापन रोको यात्रा का नेतृत्व कर रहे अटल सेना के अध्यक्ष कवि चन्द्रभान सिंह लोधी ने बताया कि यह यात्रा आज से शुरू हुईं है और निरंतर 4 दिन चलेगी। हम लोग अभी अपने लोगों को जागरूक कर रहे हैं औऱ 20 दिसंबर को दमोह कलेक्ट्रेट के सामने धरना पर बैठेंगे। हम लोग अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं हमारा बैर किसी दल या सरकार से नहीं है बल्कि हम अपनी मांग कर रहे हैं कि सरकार हम लोगों को भगाए न। क्योंकि हमें जो मुआवजा मिल रहा है वो बहुत कम है। यात्रा में साथ दे रहे श्रीकांत पोर्ते ने कहा कि सरकार को समझना चाहिए कि विस्थापन के बाद ये गरीब लोग कंहा जाएंगे। हम लोग यंहा से नहीं जायेंगे क्योंकि जल, जंगल, जमीन पर हमारा हक है। सरकार को यदि टाइगर रिजर्व ही बनाना है तो बनाए लेकिन हम लोगों बिना भगाए बनाए।
बता दें कि इस मुद्दे को लेकर सियासी मामला भी गरमाया हुआ है। यात्रा में करीब 18 गांव के लोग शामिल हुए जिनमें कवि चन्द्रभान सिंह लोधी, श्रीकान्त पोर्ते, अर्जुन सिंह लोधी, नौने लाल परस्ते, देवी सिंह गौंड फुलर, नरेश सिंह सूरादेही, राहुल सिंह सूरादेही, मुलाम सिंह झापन, सचिन सिंह, परम सिंह गौड़ सारा, जगन सिंह गौंड सर्रा, जुगलकिशोर, रामप्रसाद, अशोक सिंह गौड़ फुलर, हल्लाई गौंड माधो, टेक सिंग गौंड सर्रा, टेक सिंह, राजाराम, अनारी, सोने सींग, परम बीडीसी, तुलसी राम कुदपुरा, दशरथ, कोमल चन्द बोरिया, महेश सींग, बैजनाथ, गुलाब जैन मंझगवा सर्रा, लटोरी सिंग, हल्लू, बबलू, हल्लेभाई, नन्हेभाई, पूरन, दिनेश खरे सरपंच, राजकुमार सर्रा, कनई गौंड सर्रा, फागू कुतपुरा, प्रहलाद सिंह, सोनी सींग सनाई, बसोरी पटेल, खेत सिंग, कैलाश पटेल मझगवा, महेश सींग, शिवलाल, रमेश पटेल साथ ही नोरादेही विस्थापन संघर्ष समिति और अटल सेना के सैकड़ो सदस्य मौजूद रहे।