Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

संकल्प यात्रा की सफलता के लिए सीएम ने अधिकारियों से किया विमर्श

रिपोर्ट  मोहम्मद अय्युब

झाबुआ में भी यात्रा को लेकर बैठक में चर्चा

इंदौर- झाबुआ/आलीराजपुर. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के समस्त कमिश्नर एवं कलेक्टर्स की बैठक ली। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभावी क्रियान्वयन एवं तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यात्रा जिस भी ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र में प्रवास करेगी, वहां केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में संबंधित ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के व्यक्तियों को जानकारी दिए जाने व पात्रताधारी हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़ने का कार्य किए जाने, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए।

ओपन बोरवेल को बंद करने संबंधी निर्देश दिए गए,

वहीं यात्रा के माध्यम से समूह की महिलाओं, युवाओं, ग्रामीणों, नगरीय क्षेत्रवासियों को जोड़ा जाए। उन्होंने यात्रा के बेहतर क्रियान्वयन एवं तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर ओपन बोरवेल को बंद करने संबंधी जारी दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए, ताकि भविष्य में कोई घटना ना घटित हो। आलीराजपुर वीसी कक्ष में कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर, जिपं सीईओं अभिषेक चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने तैयारियों की दी जानकारी

इन्दौर संभागायुक्त मालसिंह भयडिया ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से इन्दौर संभाग के कलेक्टर्स एवं विभागीय अधिकारीगण की बैठक ली। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रियान्वयन एवं तैयारियों के संबंध में जिलेवार समीक्षा करते हुए चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि यात्रा के अवसर पर केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में आमजन को जानकारी प्रदान की जाए। शिविर में पात्रताधारियों को योजनाओं से जोड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शिविर के आयोजन संबंधित तैयारियों एवं प्रबंधों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनुपमा चौहान, एसडीएम तपीस पांडे, एसडीएम सोंडवा एवं पीओ डूडा योगेन्द्र मौर्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

अनुभाग,नोडल अधिकारी, कैम्प वार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन प्रदेश सहित आलीराजपुर जिले में 16 दिसंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक होगा। उक्त यात्रा के लिए नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के प्रसार के लिए जागरूकता प्रचार वाहन के माध्यम से वीडियो फिल्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी आदि का प्रचार प्रचार होगा। जागरूकता रथ यात्रा में सम्मिलित होंगे तथा उनके माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी। यात्रा जिन भी ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्र में भ्रमण करेंगी वहां स्वास्थ्य शिविर, विभिन्न योजनाओं के पात्रताधारियों के आवेदन, योजनाओं की जानकारी के लिए कैम्प आदि का आयोजन होगा। उक्त यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधिगण विशेष सहभागिता करेंगे। कलेक्टर डॉ. बेडेकर के मार्गदर्शन में जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा जिन भी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में भ्रमण करेंगी उक्त स्थल एवं आयोजन संबंधित रूट प्लान एवं कार्यक्रम आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। अनुभाग वार नोडल अधिकारी, कैम्प वार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा यात्रा के संबंध में व्यापक स्तर पर तैयारियां एवं प्रबंध किए गए हैं। संबंधित विभागीय3 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे गए हैं।

झाबुआ में भी यात्रा को लेकर बैठक में चर्चा

झाबुआ. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गुरुवार को दोपहर 12 बजे, मंत्रालय से ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग ली गई। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के कलेक्टर्स एवं कमिशनर्स चर्चा की गई।वीडियो कांफ्रेंसिंग में बताया गया कि भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन राज्य सरकार की सहभागिता से किया जा रहा है। जिलों को आवंटित आईईसी वैन प्रतिदिन 2 ग्राम पंचायतो में भ्रमण करेंगी । एक वेन के माध्यम से प्रति सप्ताह कम से कम 14 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं प्रति पंचायत एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिले में कुल 8 आइइसी. वैन, जिसमें 3 शहरी क्षेत्रो में एवं 5 ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेंगी। जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नोडल अधिकारी रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा निर्देशित किया गया कि धार्मिक स्थल एवं अन्य स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों को अवैधानिक रूप से और निर्धारित मापदण्ड से अधिक बजाने पर प्रतिबंध लगाए जाए। प्रदेश में धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों पर अवैधानिक रूप से और निर्धारित मापदंड का उल्लंघन करते हुए बजाए जाने वाले लाउडस्पीकरों अथवा डीजे आदि की जांच के लिए उड़न दस्तों का गठन करें, नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की जाए। इस दौरान जिले से कलेक्टर तन्वी हुड्डा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेखा राठौर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
error: Content is protected !!