न्यायालय में वकील ने की आरक्षक से मारपीट

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
राघौगढ़ थाना अंतर्गत न्यायालय परिसर में आरक्षक के साथ एक वकील ने मारपीट कर दी! फरियादी आरक्षक अंकित यादव जिले के धरनावदा थाने की रुठियाई चौकी में पदस्थ है! प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायालय परिसर में आरक्षक के साथ गाली-गलौज की गई और उसके साथ मारपीट की गई!
फरियादी आरक्षक ने राघोगढ़ थाना प्रभारी को आवेदन सौपा है!इस आवेदन में उन्होंने बताया कि वह राघोगढ़ कोर्ट में शासकीय कार्य से समन वारंट व चालान पेश करने के लिए रवाना हुए थे!न्यायालय परिसर में पहुंचने के बाद उनके द्वारा एडीपीओ साहब को दो चालान पेश किये,इसके बाद वह अन्य कोर्ट के कार्य में व्यस्त हो गए दोपहर 12:30 बजे एडवोकेट रूद्रेश मीणा द्वारा मुझे फोन पर पूछा गया कि उनके पक्षकार धर्मेंद्र का चालान पेश करने को कहा तब उसने बोला कि मैं देखता हूं कि मेरे पास चालान है कि नहीं उसके बाद रूद्रेश मीणा द्वारा उसे दलाल बोलते हुए गालियां देना शुरू कर दी जिसकी शिकायत उसने बार एसोसिएशन के श्री अजय भार्गव से की तो आरोपी रुद्रेश मीणा ने आरक्षक की न्यायालय परिसर में मारपीट कर दी! इस दौरान आरक्षक के पास रखे तीन समन्स भी फाड़ दिए!पुलिस ने वकील पर मामला दर्ज कर लिया है l