अवैध रूप से शराब का निर्माण और व्यापार करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

रिपोर्ट अमित जैन
क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का कारोबार किस चरम पर है यह इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि महज आदर्श आचार संहिता समय अवधि के बीच ही क्षेत्र में आबकारी विभाग के द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन बिक्री और निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई। जिनमें सबसे अधिक अवैध रूप से शराब का निर्माण बाड़ी क्षेत्र में किया जाता है । कार्यवाही के दौरान आबकारी विभाग के द्वारा देसी महुआ लहान 12860 लीटर नष्ट की गई । चार मोटरसाइकिल जप्त की गई ,
हाथ भट्टी मदिरा 764.5 साथ ही एवं अंग्रेजी शराब 12.8 जप्त की गई इन सभी मामलों में कुल 76 प्रकरण बनाए गए इसमें 47 आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। इस संबंध में आबकारी उप निरीक्षक राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि क्षेत्र में वर्ष भर आबकारी विभाग के द्वारा कार्यवाही जारी रहती है। लेकिन आदर्श आचार संहिता समय अवधि के दौरान अवैध रूप से शराब का निर्माण और व्यापार
करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग और पुलिस की कड़ी नजर रही है परिणाम स्वरूप इतने कम समय में इतने प्रकरण बनाए गए।