मुख्य सड़क पर व्यापारी द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण
संवाददाता ज़ोहैब खान
अन्य व्यापारियों ने की शिकायत
सिलवानी। नगर में इन दिनों अतिक्रमण की बाढ़ सी आ गई, जिसे जहां मौका मिलता है वहां अतिक्रमण करने लगता है। नगर के सराफा व्यापारी अपनी धौंस के चलते दुकान के सामने सरकारी सड़क पर अतिक्रमण कर निर्माण कर रहा है। नगर परिषद द्वारा नोटिस देने के बाद भी वह काम रोकने के बजाय प्रशासन को ठेंगा दिखाकर निर्माण कर रहा है।
नगर के व्यापारियों ने शिकायत करते हुये बताया कि प्रिंस समैया द्वारा सियरमऊ रोड पर शांति ज्वेलर्स की दुकान के सामने मुख्य सड़क पर दुकान के ऐलीवेशन बढ़ाते हुये काम किया जा रहा है। नगर परिषद की बिना अनुमति के एवं रजिस्टर्ड भूमि से अधिक सरकारी जगह पर हो रहे निर्माण की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि उक्त व्यापारी द्वारा अपनी दुकान का ऐलीवेशन बढ़ाते हुए निर्माण कराया जा रहा है। जिससे आसपास के दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।