अंतर महाविद्यालय संभाग स्तरीय वॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता में होलकर विज्ञान महाविद्यालय उपविजेता
रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता में यूटीडी ने होलकर विज्ञान महाविद्यालय को हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया ।
उससे पहले हुए सेमीफाइनल में यूटीडी ने जीएसीसी को आसानी से 25- 9 25- 11 से मात दी तथा दूसरे सेमीफाइनल में होलकर महाविद्यालय ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में सेंट पॉल को पांच सेटों में हराकर फाइनल में जगह बनाई। होलकर और सेंट पॉल के बीच हुए सेमीफाइनल में दोनों ही टीमों ने बराबरी का खेल दिखाते हुए दो-दो सेट जीते तथा निर्णायक सेट में होलकर विज्ञान महाविद्यालय ने अपना संयम रखते हुए 15-9 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल में डॉ राघव जायसवाल एव डॉ महेंद्र मिश्रा ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया फाइनल मैच यूटीडी और होलकर के बीच में हुआ जिसमें होलकर विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पी के शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर नागेश डेगांवकर ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया ।फाइनल मैच उम्मीद के अनुसार यूटीडी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए होलकर विज्ञान महाविद्यालय को आसानी से 25- 9 25- 11 25- 16 से लगातार तीन सेटों में हराते हुए प्रतियोगिता के विजेता होने का गौरव हासिल किया
पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि प्राचार्य डा पी के शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर नागेश डगांवकर एवं चयनन समिति अध्यक्ष डॉक्टर एस के यादव की उपस्थिति में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र तथा विजेता, उपविजेता को ट्रॉफी देकर सम्मान किया गया
इस दौरान डॉ विकास कौशिक, डॉ राघव जायसवाल, डॉ अविनाश यादव ,अंशुल खत्री, संतोष गहरवाल तथा महाविद्यालय के क्रीड़ा समिति के सदस्य उपस्थित थे
प्रतियोगिता और कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनुपम शर्मा विभाग अध्यक्ष क्रीडा विभाग द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर शुभदा भोंसले द्वारा किया गया तथा प्रतियोगिता संचालन में सहयोग क्रीडा विभाग के आशीष यादव, रूपाली प्रजापत नवीन पाल, अजीत जैन और दीक्षा रेच द्वारा किया गया