टेंपो में क्षमता से अधिक सवारी और स्कूली बच्चों का जोखिमभरा सफर
रिपोर्टर राजा दिवाकर मिश्रा
मानपुर
अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल के लिए रवाना कर पूरी तरह बेफिक्र हो जाते हैं असल में वह इस बात से पूरी तरह अनभिज्ञ होते हैं कि उनका बच्चा सुरक्षित है या नहीं बच्चों को वाहनों में किस प्रकार ले जाया जा रहा है इस दृश्य को अगर प्रत्यक्ष रूप से देखें तो उनके होश उड़ सकते हैं ऐसा ही नजर गुरुवार को 10.00 बजे मानपुर नगर के रामकुंज चौक के पास देखा गया इस वाहन के अंदर क्षमता से अधिक छात्र-छात्राएं बैठी थी पीछे की और अन्य छात्र हवा में लटके नजर आए इतना ही नहीं लापरवाह पूर्वक बच्चों को बैठकर सफर तय किया जा रहा था हालांकि जिसने भी यह देखा वह चौक सा रह गया स्कूली बच्चों का जोखिम भरा सफर हुआ सरकारी महकमा का लापरवाह रवैया को दर्शा रहा था वही टेंपो चालक को इसका मुख्य जिम्मेदार ठहरा जा रहा था उल्लेखनीय कि यदि आप शहर के अधिकांश स्कूलों के सामने छुट्टी के समय खड़े हो उसे स्थान पर कई अनफिट वहन मिल जाएंगे जबकि साथ सवारी वाले ऑटो में अधिक बच्चे भरे देखे जा सकते हैं यही हाल वेन व दूसरे अन्य वाहनों का भी है अधिक कमाई के लालच में ड्राइवर बेधड़क ओवरलोडिंग कर रहे है न तो पलकों को और ना ही पुलिस को यह गतिविधियां दिखाई दे रही है स्थिति तो यह है कि जहां छोटे-छोटे बच्चों को वेन और तीन चार पहिया वाहनों में दिए जाते हैं वह नियमों को तक पर रख कर वाहनों की बेधड़क सड़कों पर दोहराया जा रहा है कुल मिलाकर सड़कों पर उनकी मनमानी का आलम इन दोनों हद से ज्यादा बढ़ चुका है जिस पर समय रहते अंकुश लगाना बेहद जरूरी हो गया है नहीं तो किसी दिन भी बड़े हाथ से होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।