जिला खरगोन के वृत्त भीकनगांव में महाराष्ट्र सीमा से लगे हुए गांवों में अबैध मदिरा विक्रय
राजा सांखला
महाराष्ट्र राज्य में विधानसभा निर्वाचन के मद्देनज़र खरगोन जिले में महाराष्ट्र सीमा से लगे गांवों में अवैध मदिरा के विरुद्ध *कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी* के निर्देश पर जिले के वृत- भीकनगांव में आज दिनांक 22.10.2024 को *प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी जिला खरगोन,श्री सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में* अवैध मदिरा विक्रेताओं व विनिर्माण के स्थलों पर दबिश दी जाकर सघन तलाशी ली गयी। कार्यवाही में व्रत भीकनगांव के ग्राम- तितरानिया , धूपी, मांडवा भट्टी एवं गाड़ग्याम से अवैध मदिरा बरामद हुई। उक्त कार्रवाई में 80 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गयी, 300 लीटर नींबू चायपत्ती मिश्रित फ्लेवर्ड मदिरा तथा 1800 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया। *वृत्त प्रभारी सचिन भास्करे, आबकारी उपनिरीक्षक* द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,च के तहत 09 प्रकरण दर्ज कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का *अनुमानित बाज़ार मूल्य लगभग 2,07000/-* रुपये है।
कार्यवाही में आबकारी वृत6 भीकनगांवके मुख्य आबकारी आरक्षक गणपत सागोरे तथा आबकारी आरक्षक ऋषिकेश मालवीय का योगदान रहा। *इसी दौरान महाराष्ट्र बॉर्डर के समीप मध्यप्रदेश बॉर्डर पर शेरी नाका आवागमन करने वाले वाहनों की तलाशी भी ली गई।*