ख़बर प्रकाशन एवं खनिज इंस्पेक्टर से शिकायत करने के बाद भी बेलगवा टमस नदी घाट में लगातार अवैध बालू का उत्खनन जारी
रिपोर्टर सज्जन तिवारी
कार्यवाही नही होने से खनिज उत्खनन एवं परिवहन माफियाओं के हौशले बुलंद।
खुलेआम रात्रि दिन मशीन के द्वारा निकाला जा रहा अवैध बालू।
रीवा/तराई क्षेत्र के जवा थाना अंतर्गत बेलगवा टमस नदी घाट में कई दिनों से लगातार अवैध बालू का उत्खनन किया जा रहा है जिसका ख़बर प्रकाशन के बाद खनिज इंस्पेक्टर वीर सिंह को फोन से सूचना भी दी गयी थी साथ ही खनिज अधिकारी रीवा को व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज किया गया था लेकिन 4 दिन बीतने के बाद भी आज तक न ही खनिज विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की गई न ही जवा थाना पुलिस व अन्य उच्च पुलिस अधिकारी द्वारा कार्यवाही की गई जिस बजह से अवैध खनिज उत्खनन एवं अवैध परिवहन माफियाओं के हौशले बुलंद है।
बता दे कि खनिज माफियाओं के द्वारा लगातार टमस नदी से बालू निकालने पर शासन को प्रति माह लाखो का नुकसान हो रहा है जिसकी जानकारी जवा थाना प्रभारी खनिज अधिकारी रीवा एवं जवा तहसीलदार को भी है लेकिन किसी मे कार्यवाही करने की हिम्मत नही है क्योंकि सभी के हाथ बधे हुए है।
जबकि जवा थाने के सामने से दिन रात्रि बालू से लोड निकलते रहते है लेकिन जवा पुलिस की नजर उन पर नही पड़ती है।
जिससे साबित होता है कि अवैध बालू उत्खनन एवं अवैध परिवहन में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और खनिज विभाग की मिलीभगत है।
सवाल यही की क्या अवैध बालू उत्खनन के मामले में खनिज माफियाओं पर कार्यवाही होगी या यूं ही सभी अधिकारियों के मिलीभगत से अवैध उत्खनन जारी रहेगा।