बालाघाट वन परिक्षेत्र बिरसा दमोह(सा.) में क्षेत्रीय वन कर्मियों की सुझ बुझ से 8 आरोपी गिरफतार
रिपोर्टर- देवेंद्र बलिये
वन परिक्षेत्र बिरसा दमोह वन विभाग को मिली बड़ी सफलता
उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट अंतर्गत वन परिक्षेत्र बिरसा समान्य के वन वृत्त अंतर्गत 18/ 10/ 2024 की सुबह सामूहिक गस्ती के दौरान श्री सौरभ सिंह शरणागत वन क्षेत्रपाल परीक्षित अधिकारी बिरसा दमोह समान परिक्षेत्र सहायक श्री विनय कुमार धुर्वे वनपाल परिक्षेत्र सहायक , सहयोग स्टॉफ श्री खेमराज नागेश्वर वनरक्षक, श्री अश्विनी शिवनकर वनरक्षक ,श्री संतराम उईके वनरक्षक, श्री बुद्धिराज बघेल वनरक्षक ,महेंद्रकपूर वल्के वनरक्षक, श्रीमती संजू मरावी वनरक्षक, के साथ गस्ती की जा रही थी जिसमें बिट भूतनाथ भाग एक कक्ष क्रमांक 1688 में गस्ती करने पर पाया गया कि उक्त वन में
वन्य प्राणी जीव तेंदुवा मादा का शिकारियों द्वारा शिकार किया गया बालाघाट जिले के वन परिक्षेत्र बिरसा दमोह सा. में देखने को मिला जहां हाल ही में एक घटना घटित हुई जहां कुछ शिकारियों द्वारा वन्य प्राणी जगली सुवर का शिकार करने के लिए हेवी वोल्ट बिजली का उपयोग किया गया था जिसकी चपेट में एक मादा तेंदुआ की जान चली गई वन गस्ती में जैसे ही मृत तेंदुआ की जानकारी मिली तुरन्त विभागिय अधिकारी को जानकारी दी गई मौके पर डांग स्क्वायड के द्वारा निरिक्षण कर अपराधियो को पकड़ने की कार्यवाही की गई पहले 5 आरोपी को हिरासत में ले कर पुछताछ कर न्यायालय में पेश किया गया एक दिन अपराध से जुड़े बाकी और 3 अपराधियो को पकड़ने की कार्यवाही की गई कहीं ना कहीं वन विभाग कर्मियों की सुज- बुझ एवं मुखबिर तंत्र काबिल तारीफ सराहनीय है जिनके द्वारा पुलिस विभाग की तरह समय से पहले कुछ ही घंटों में अपराधियों को पकड़ने की कार्यवाही की सराहनीय योग्य है जिसमें वन कर्मियों को वन कर्मियों क्षेत्रीय लोगों ने इस सराहनीय कार्य पर बधाई दी वन कर्मियों के द्वारा वन पर्यावरण संरक्षण ,वन जीव जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है यह कार्य समाजीक गतिविधियों में एवं वृक्षारोपण कार्य में सराहनीय भूमिका निभाई जाती रही है जिनके लिए सम्मानित किया जाना चाहिए जो दिन रात जंगलो में परिवार मोह को भुला कर प्राकृतिक वन प्राणी एवं वन सम्पदा जंगल की देख रेख करते हैं