ग्राम पंचायत अंडोल के अंतर्गत आंगनवाड़ी भवन की राशि का हरण किया गयाहैं सचिव द्वारा

रिपोर्ट बिपलू नायकवार
सचिव सरपंच की मिली भगत से ग्राम पंचायत भवन की राशि का हरण किया गया खाली कागजों में आंगनबाड़ी बनी हुई दिख रही है ग्राम पंचायत में भवन निर्माण अभी तक चालू नहीं हुआ है इंजीनियर मिली भगत से राशि निकाली गई भवन निर्माण की राशि ग्रामीण क्षेत्र में दुरुपयोग हो रहा है अमरवाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत विकास सिर्फ कागजों में दिखता है ₹700000 राशि का हरण किया गया सचिन का कहना है जनपद पंचायत में सभी को पैसे दिए हैं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने 181 में भी शिकायत की है अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र हर्रई के जनपद पंचायत में भ्रष्टाचार रोकने का नाम नहीं ले रहा है जनप्रतिनिधि कोई बड़ा एक्शन ले सकते हैं इस मामले पर ग्राम पंचायत अंडोल के सचिन हो सकते हैं सस्पेंड