दीपावली त्यौहार में सुगम आवागमन हेतु बाजार में दुकानों के सामने होगी सफ़ेद मार्किंग
रिपोर्टर फागू राम सेन
बलौदाबाजार,
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर बुधवार को पुलिस,जिला प्रशासन एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई । बैठक में दीपावली पर्व के दौरान खरीदारी आदि करने के लिए ज्यादा संख्या में लोगों क़ा बाजार आने -जाने तथा ऐसे दुकानदार जो बिक्री के लिए कई सामान दुकान से बाहर रख दिए जाते हैं, लोगों के द्वारा चार पहिया वाहन व मोटरसाइकिल आदि के माध्यम से मार्केट एरिया में भ्रमण किया जाता है जिससे यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होने की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए मार्केट एरिया में दुकानों के आगे सफेद लाइन की मार्किंग करने की बात रखा गया। दुकान के आगे सफेद मार्किंग करने से दुकानदार अपने सामान इस मार्किंग से आगे नहीं रख पाएंगे जिससे सामानों के इधर-उधर रखने से जो ट्रैफिक जाम की समस्या होती थी वह दूर होगी। इसके साथ ही सफेद मार्किंग लाइन से बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों पर विधिवत कार्रवाई भी की जाएगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दीपावली पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की चार पहिया एवं दोपहिया वाहन का मार्केट एरिया में प्रवेश निषेध रहेगा। अति आवश्यक स्थिति में केवल बुजुर्ग एवं महिलाओं को दो पहिया वाहन के साथ मार्केट एरिया में कुछ शर्तों के अधीन प्रवेश की अनुमति रहेगी।इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की प्रशिक्षित टीम व फायर ब्रिगेड के साथ 24 घंटे मार्केट एरिया में तैनात रहेगी। पटाखा दुकानो आवंटन नीलामी के माध्यम से कराने तथा सुरक्षा के मद्देनजर उपयुक्त ढंग से विद्युत कनेक्शन व लटके हुए तारों को व्यवस्थित करने पर जोर दिया गया।
*वाहन पार्किंग स्थल चिन्हांकित* – बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा दीपावली में सुव्यस्थित यातायत हेतु वाहनों के पार्किंग स्थल के बारे में बताया गया। जिसके आधार पर बजरंग चौक के सामने बेसिक स्कूल, चर्च के पास बालक शाला, दशहरा मैदान, भैसापसरा, रामसागर तालाब पाऱ को पार्किंग स्थल के रूप चिन्हित किया गया।
बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ती गौते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, एसडीएम अमित गुप्ता,तहसीलदार, सीएमओ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी एवं पटाखा व्यवसायी उपस्थित थे।