शराब पीने के लिए पैसे मांगे, मना करने पर मारपीट करने वाले थाना के 02 प्रकरणो में 03 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
रिपोर्ट जितेंद्र तिवारी
सागर। घटना विवरण दिनाँक 22.09.2024 को आहत रघुवीर पिता पूरनलाल अहिरवार उम्र 50 वर्ष नि० चुगी चौकी के बालाजी रोड अम्बेडकर वार्ड सागर ने बताया कि दिनांक 19/09/24 के रात्री 9.00 बजे की बात हैं मैं अपने घर से मुहल्ले में मन्नू कस्यप की दुकान पर गुटखा लेने जा रहा था दुकान पर गुटखा लेने को खडा हुआ उसी समय मुहल्ला का लालू कस्यप वहा पर आ गया जिससे मेरी पुरानी बुराई चल रही हैं उसी बुराई पर से गंदी गंदी गालिया देने लगा लालू कस्यप को गाली देने से मना किया और लालू कहने लगा कि मुझे शराब पीने को 1000 रूपये दो तो मैने कहा कि मेरे पास पैसे नही है तो मुझे धक्का मार दिया मैं नीचे जमीन पर गिर गया गिरने से चोट लगी और लालू का नतीजा समीर आया जिसने मेरे साथ मारपीट की. दोनो जाते जाते कह रहे थे कि रिपोर्ट करने गये
तो जान से खत्म कर दूगां की रिपोर्ट पर अपराध क 1060/2024 धारा 296,115(2),119(1),351(3).3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर की सूचना के आरोपी 01. लालू उर्फ मनीष पिता रामसेवक कस्यप उम्र 37 साल 02. समीर उर्फ सतेन्द्र पिता महेन्द्र कस्यप उम्र 19 साल दोनो नि० धर्माश्री अंबेडकर वार्ड सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया जो आरोपी
को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इसी तारतम्य में दिनांक 07.10.2024 को फरियादी इमरान खान पिता शाबिद खान उम्र 18 साल नि० बाघराज की रिपोर्ट पर आरोपी धीरज कोरी के विरूद्ध अपराध क 1108/2024 धारा 296,115 (2), 119 (1),351 (3) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
जो दौरान विवेचना आरोपी धीरज पिता महेश कोरी उम्र 33 साल नि० बाघराज वार्ड
सागर को दिनांक 24.10.2024 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध
करना स्वीकार किया जो आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. सउनि गोविन्द कोली 03. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 04. प्रआर 137 मोहन मुरारी 05.आर 1460 प्रेम 06.आर 403 राहुल कुमार।