खरगोन पुलिस ने अवैध हथियारो के खरीद-फरोक्त के विरुद्ध की कार्यवाही
राजा सांखला
भीकनगांव पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई दिनांक 23.10.24 को पुलिस थाना भीकनगाँव पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, देर शाम 02 व्यक्ति मोटरसायकल पर ग्राम सिगनुर से अवैध पिस्टल लेकर बमनाला भीकनगाँव की और आने वाले है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना भीकनगाँव से पुलिस टीम का गठन किया गया व मुखबिर सूचना से अवगत करवा कर ग्राम सिगनुर के रास्ते सेल्दा शकरखेड़ी के बीच नाले पर बनी रपट पर पुलिस टीम के द्वारा एंबुश लगाया गया थोड़ी देर बाद सिगनूर तरफ से 02 व्यक्ति एक मोटरसाइकल पर बैठे आते दिखाई दिए, मोटरसाइकल चालक ने पुलिस टीम को देख कर मोटरसाइकल वापस पलटा कर भागने लगा पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीछे बैठे व्यक्ति को पकड़ कर खिच कर पकड़ लिया परंतु मोटरसाइकल चालक भागा कर मौके से भाग गया पुलिस के द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम तरुण उर्फ देव पिता बजरंग मंघावा जाति जाट उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रं. 02 हरदयालपुरा तहसील सिकर थाना दादिया जिला सिकर राजस्थान का होना बताया तरुण के पास मिले बेग को चेक करने पर उसमे 03 देशी पिस्टल मिली । पुलिस टीम ने तरुण से पिस्टल रखने के संबंध मे लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर उन्होंने कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया पुलिस के द्वारा उक्त कृत्य पर से थाना भीकनगांव पर अपराध क्रमांक 537/2024 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । तरुण उर्फ देव से मोटरसाइकल पर सिगनूर से छोड़ने आए व्यक्ति के बारे मे पूछने पर उसने उसका नाम गुरुदयाल निवासी सिगनुर बताया जो उसकी मोटरसायकल से सिगनुर से बमनाला तक छोड़ने आया था ।
*जप्तशुदा मशरुका*
*03 देशी पिस्टल कीमती 60,000/- रुपये*
*01 मोबाईल फोन कीमती 18,000/- रुपये*
पुलिस अधीक्षक महोदय खरगोन के द्वारा पुलिस टीम को 5000/- रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है
*पुलिस टीम*
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव श्री राकेश आर्य़ के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर के निर्देशन में अनि अमित पवांर, सउनि नरेन्द्रसिह कुशवाह, आरक्षक 544 अनिल कुशवाह, आरक्षक 507 राकेश, आरक्षक 293 अरविंद विश्वकर्मा, सेनिक 43 ईश्वर की सराहनीय भूमिका रही।