आयुष्मान कार्ड बनाने एवं वितरण का एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन

रिपोर्ट राजकुमार वलेचा
जिला कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देशानुसार कसडोल विकासखंड में विशेष पिछड़ी कमार जनजातियों के हितग्राहियों बीच आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के उद्देश्य से खंड स्तरीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश प्रधान द्वारा जानकारी दिया गया कि जिला कलेक्टर चंदन कुमार के आदेश अनुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एमपी महेश्वर के निर्देशानुसार अति संवेदनशील क्षेत्र बल्दाकछार अमराई में निवास रत कमार जन जातियों के लिए 16 दिसंबर को शासन के आदेश अनुसार 10 लख रुपए तक का निशुल्क उपचार के लिए बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड जिससे शत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रातः 10:00 बजे से लेकर अंतिम हितग्राही तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस जिसमें लगभग सभी परिवारों के सभी सदस्यों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा और बन गए कार्ड धारी को वितरण भी कराए जाने का एक लक्ष्य रखा गया है।