क्राइम ब्रांच ग्वालियर की कार्यवाही*नकली एसेसरीज बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ
संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव
क्राइम ब्रांच ने एप्पल कंपनी की नकली एसेसरीज बेचने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही कर उनसे लाखों रूपये का नकली माल किया जप्त
*पुलिस टीम ने टोपी बाजार स्थित महादेव टॉवर में धाकड मोबाइल एवं तिरूपति एसेसरीज की दुकान पर दबिश दी थी।*
*दोनों दुकानदारों से एप्पल कंपनी के नकली एसेसरीज जैसे यूएसबी केवल, एयरपोड, पावॅर ऐडेपटर, एप्पल वॉच, मोबाइल कवर, एवं अन्य नकली सामान कुल कीमती 07 लाख 41 हजार 500 रूपये का माल जप्त किया।*
ग्वालियर। दिनांक 24.10.2024 – *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)* के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में दिनांक 23.10.2024 को क्राइम ब्रांच ग्वालियर को एक शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ कि महाराज बाड़ा के टोपी बाजार में स्थित कुछ मोबाइल की दुकानों पर एप्पल कंपनी की नकली एसेसरीज बेची जा रही है। उक्त शिकायती आवेदन के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे)* द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम को उक्त मामले की जॉच कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के उक्त निर्देश के परिपालन में *एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता,भापुसे* एवं *डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार* के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच ग्वालियर निरीक्षक अजय सिंह पंवार के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को उक्त शिकायती आवेदन की जॉच हेतु लगाया गया। दौराने जॉच पुलिस टीम शिकायतकर्ता की निशादेही पर टोपी बाजार स्थित महादेव टॉवर में धाकड मोबाइल एवं तिरूपति एसेसरीज की दुकान पर पुहॅची वहॉ उपस्थित मिले दुकानदारों से नाम पता पूछा तो धाकड मोबाइल संचालक ने अपना नाम विशाल धाकड पुत्र राजेन्द्र सिंह धाकड निवासी 125 कुंदन नगर थाना झाँसी रोड ग्वालियर एवं तिरूपति एसेसरीज संचालक ने राहुल नागपाल पुत्र किशोर नागपाल निवासी सी-19 समाधिया कॉलोनी जनकगंज जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा दोनों दुकानों की तलाशी ली गई तो वहॉ एप्पल कंपनी के नकली एसेसरीज जैसे यूएसबी केवल, एयरपोड, पावॅर ऐडेपटर, एप्पल वॉच, मोबाइल कवर, एवं अन्य नकली सामान बडी मात्रा में मिला, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया गया। उक्त कृत्य धारा 63 कपीराइट अधिनियम 1957 का पाये जाने पर दोनों दुकानदारों के खिलाफ क्राइम ब्रांच ग्वालियर में अप0क्र0- 86/24 धारा 63 कपीराइट अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*जप्त मशरूकाः-* एप्पल कंपनी के नकली एसेसरीज जैसे यूएसबी केवल, एयरपोड, पावॅर ऐडेपटर, एप्पल वॉच, मोबाइल कवर, एवं अन्य नकली सामान कुल कीमती 07 लाख 41 हजार 500 रूपये।
*सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार, उनि0 रमाकांत उपाध्याय, आर0 नवीन पाराशर, रणवीर यादव, राहुल दुबे, सौरभ चौहान की सराहनीय भूमिका रही।