दमुआ नगर पालिका की अध्यक्ष भूली अपनी मर्यादा, सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले सप्लायर से किया अभद्र व्यवहार
रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव तहसील की उप तहसील दमोह की नगर पालिका अध्यक्ष अपने पद की मर्यादा को भूलकर एक सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले ठेकेदार से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। छिंदवाड़ा में गुरुवार से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जो दमोह नगर पालिका की अध्यक्ष और एक सप्लायर के बीच हुई बातचीत का बताया जा रहा है। उसे ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि दमोह नगर पालिका की अध्यक्ष ने आक्रोशित होते हुए सप्लायर को कहा कि अगर तुम नगर पालिका में घुसे तो मैं तुम्हें चप्पल से मारूंगी। प्रदेश कांग्रेस ने इस ऑडियो को लेकर अपने ऑफिशियल सोशल साइट पर भाजपा महिला जनप्रतिनिधि के इस रवैया को सत्ता के नशे में चूर होना बताया। वहीं भाजपा ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऑडियो में दमु नगर पालिका अध्यक्ष किरण खरकर द्वारा सप्लायर को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि तुम नगर पालिका में क्या कर रहा है तू, नगर पालिका के अंदर गया तो जूते और चप्पल से मारूंगी, सीधे निकल जाना नहीं तो थाने तक घसीटते हुए ले जाऊंगी। दूसरी तरफ से सप्लायर पूछ रहा है कि बताइए तो आखिर हुआ क्या है। लेकिन महिला नगर पालिका अध्यक्ष बिना रुके कहता जा रही है कि नगर पालिका में घुसे तो जूते और चप्पल से मारूंगी। एक चुने हुए जनप्रतिनिधि का यह व्यवहार कहीं से भी उचित नहीं ठहराया जा सकता।
*निविदा लेकर नगर पालिका में काम कर रहा है सप्लायर-
वही नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुभाष गुलबांके ने बताया कि नगर पालिका में राहुल डेहरिया नामक व्यक्ति को सीसीटीवी लगाने का काम मिला है जिसके चलते वह वहां कैमरा लगाने गया था, जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष ने उसे धमकाया है हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। सुभाष गुल बनके ने बताया कि वह नियमानुसार निविदा लेकर काम कर रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष अपने किसी को काम दिलाने के लिए उसको काम नहीं करने देना चाहती, पहली नजर में तो बस विवाद का यही एक कारण समझ में आता है।
*प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन-
इस सारे प्रकरण को लेकर जुन्नारदेव विधायक सुनील वीक का कहना है कि अगर इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया गया तो हम इसको लेकर प्रदर्शन करेंगे और नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया जाएगा। अगर प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की तो उग्र आंदोलन भी करेंगे। बताया गया है कि इस प्रकरण को लेकर जब नगर पालिका अध्यक्ष किरण खातरकर से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि मैं अभी नेटवर्क क्षेत्र में नहीं हूं आपसे बाद में बात करूंगी।