खंडवा-सनावद मेमू ट्रेन को भुसावल से चलाया जाए
रिपोर्टर भगवान सिंह चौहान
केंद्रीय युवा कल्याण एवं खेल
राज्यमंत्री रक्षा खड़से ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख कर मांग की है कि सप्ताह में पांच दिन खंडवा से सनावद चलाई जा रही मेमू ट्रेन को भुसावल से सनावद तक चलाया जाए।
उल्लेखनीय है कि रक्षा खड़से महाराष्ट्र की रावेर लोकसभा क्षेत्र की सांसद हैं। यह जानकारी सनावद विकास संघर्ष समिति के डॉ.राजेंद्र पलोड़ और राकेश गेहलोत ने दी। पत्र में कहा गया है कि खंडवा सनावद मेमू ट्रेन को मेंटेनेंस हेतु भुसावल ले जाया जाता है। मेंटेनेंस हेतु भुसावल ले जाने और मेंटेनेंस के पश्चात भुसावल से वापस खंडवा लाने के दौरान मेमू ट्रेन को खाली रखा जाता है। केवल मेंटेनेंस हेतु ले जाए जाने पर मेमू ट्रेन भुसावल जंक्शन से खंडवा तक दो दिन बिना यात्रियों के आवागमन करती है। खड़से ने रेलमंत्री से मांग की है कि व्यापक जनहित में मेमू ट्रेन को सातों दिवस भुसावल से सनावद तक चलाया जाना चाहिए। ताकि महाराष्ट्र एवं दक्षिण भारत के राज्यों के
तीर्थयात्रियों को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग तक आवागमन हेतु सीधी कनेक्टिविटी मिल सके। साथ ही निमाड़ क्षेत्र की जनता को भी भुसावल जंक्शन के माध्यम से पूरे देश में यात्रा करने की सुविधा मिल सके।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में खंडवा से सनावद तक सप्ताह में केवल पांच दिन चलाए जाने के कारण रेलवे को राजस्व की हानि हो रही है। यदि मेमू ट्रेन को भुसावल से नियमित यात्री ट्रेन के रूप में चलाया जाए तो इस ट्रेन को पर्याप्त संख्या में यात्री मिलेंगे और रेलवे को पर्याप्त राजस्व भी प्राप्त होगा। वर्तमान में इस मेमू ट्रेन को विशेष ट्रेन का दर्जा देकर संचालित करने के कारण भी रेलवे को घाटा हो रहा है। मेमू ट्रेन का सामान्य श्रेणी का किराया कम करके चलाने से निश्चय ही यात्रियों की संख्या बढ़ेगी और राजस्व भी अधिक प्राप्त होगा।इसके अलावा रेल यात्रियों को अतिरिक्त रेल सुविधा भी मिल सकेगी। सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने भी विगत दिनों रेलमंत्री से मुलाकात कर इटारसी जंक्शन से सनावद तक ट्रेन चलाने की मांग की थी। इस तारतम्य में बड़वाह विधायक सचिन बिरला ने भी रेल मंत्री को पत्र लिख कर रेल के माध्यम से सनावद को भोपाल और भुसावल से जोड़ने की मांग की है। बिरला ने कहा कि खंडवा से सनावद तक ब्रॉडगेज रेललाइन स्थापित हो चुकी है और रेललाइन का विद्युतीकरण भी हो चुका है।ऐसी स्थिति में धार्मिक,पर्यटन,
व्यावसायिक और प्रशासनिक दृष्टि से सनावद (ओंकारेश्वर) को भोपाल और भुसावल से जोड़ा जाना चाहिए। निमाड़क्षेत्र के नागरिक भी वर्षों से तय यही मांग करते आ रहे हैं। उधर बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस ने भी निमाड़ क्षेत्र की रेल सुविधा संबंधी मांगों का समर्थन करते हुए रेलमंत्री से आग्रह किया है कि भुसावल से सनावद नियमित ट्रेन चलने पर बुरहानपुर एवं नेपानगर के यात्रियों को भी बड़ी सहूलियत होगी। सनावद विकास संघर्ष समिति और जनमंच खंडवा के सदस्यों ने भी मेमू ट्रेन का सामान्य श्रेणी का किराया कम कर नियमित रूप से चलाए जाने की मांग रेलमंत्री से की है और उम्मीद जताई है किइस दीपावली को रेल मंत्रालय से रेल सुविधाओं की सौगात निमाड़क्षेत्र को मिलेगी।