लवकुशनर में संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर में हुई पहली रजिस्टीª, तहसीलदार ने क्रेता पक्ष को सौपी
रिपोर्ट जावेद खान
लवकुशनगर । शासन के निर्देशानुसार लवकुशनगर रजिस्ट्रार कार्यालय से अचल संपत्ति के पंजीयन की प्रक्रिया संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर पर पहली रजिस्ट्री हुई । गुरुवार को बगमऊ से क्रेता गिरजा शंकर कुशवाहा क्रेता रामसिंह कुशवाहा निवासी बगमऊ को तहसील कार्यालय में तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने पंजीयक संजीवन विमोचन, लेखक दीपक गुप्ता की मौजदूगी में दस्तावेज सौपे । क्रेता विकलांग है क्रेता रामसिंह ने बताया कि रजिस्ट्री कराने में सुविधा रही और हमारे व्हाट्स एप में जानकारी मिल गई जिसको पढ़ कर समझ कर रजिस्ट्री हुई यह आसान और सरल प्रक्रिया है।
रजिस्ट्रार संजीव विमोचन तिवारी ने बताया कि शासन द्वारा रजिस्ट्री सरल करने के उद्देश्य से शासन ने रजिस्ट्री की नवीन आसान प्रक्रिया से आवेदको को ई-मेल, व्हाट्स एप् पर दस्तावेज प्रेषित किये जाएंगे । इस पेपरलेस प्रक्रिया में पार्टी और गवाहो को पेशी में लगने वाले समय में भी कमी आएगी । संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर की शुरुआत गत दिनो मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में की गई थी । इस सॉफ्टवेयर के जरिये गवाहो के कार्यालय आने की बाध्यता समाप्त होने के साथ ही अन्य नई सुविधाये मिलने से रजिस्ट्री प्रक्रिया आसान हो गई है। अब तक पंजीयन संपदा 1 में से किया जा रहा था । रजिस्ट्रार संजीव विमोचन तिवारी ने बताया कि नवीन प्रक्रिया सॉफ्टवेयर 2.0 की प्रक्रिया के बारे में पूर्व में सर्विस प्रोवाइडर्स को आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। तहसीलदार संदीप श्रीवास्ताव ने बताया कि नवीन सॉफ्टवेयर से पहली रजिस्ट्री लवकुशनगर मेें हुई नवीन प्रक्रिया फर्जी रजिस्ट्री पर रोक लग सकेगी और पक्षकारो की बॉयोमैट्रिक पहचान भी सुनिश्चित होगी । इसके अतिरिक्त संपत्ति की जीआईएस मैपिंग होने से सीमा निर्धारण विवाद तथा अन्य गड़बड़ी नही होगी ई साइन और डिजिटल हस्ताक्षर से दस्तावेज तैयार किये जाएंगे ।