सिरहा- गुनिया सम्मेलन हुआ सम्पन्न
संवाददाता- चन्द्रप्रकाश कुलदीप
छत्तीसगढ़, कोंडागांव। स्वास्थ्य विभाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बयानार द्वारा कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत जी के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु को कम करने के उद्देश्य से ग्राम बयानार में सेक्टर के समस्त ग्राम के सिरहा गुनिया का सम्मेलन आयोजन किया गया। सम्मेलन में गर्भवती माताओं एवं शिशुओं के देखभाल तथा प्रसव के समय में प्रसव पीड़ा के दौरान शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव के लिए सभी गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में लाने और जचकी कराने के संबंध में सभी ग्रामीणजनों को एवं सिरहा गुनिया को भी गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए उनके माध्यम से अस्पताल पहुंचाने हेतु प्रेरित किया गया।सम्मेलन में कोंडागांव बी.एम.ओ. डॉक्टर हरेंद्र बघेल एवं कोंडागाँव तहसीलदार मनोज रावटे के द्वारा भी सिरहा गुनिया को जचकी के दौरान गर्भवती महिला को अपने घर पर उपचार के लिए नहीं रखते हुए तत्काल अस्पताल भेजने के लिए निर्देश दिया गया। इसके अलावा अन्य मरीजों को भी समय पर अस्पताल लाने की सलाह दी गई। इस कार्यक्रम में मितानिन दीदी के द्वारा भी नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी सिरहा, गुनिया और पुजारियों को ग्रामीणजनों एवं जन प्रतिनिधियों के समक्ष नारियल एवं गमछा भेंट किया गया। इस सिरहा गुनिया जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. पवन गौतम, श्रीमती सुनीता सरकार, श्री नीरज सोरी, जयसिंह नेताम, पिलाराम पांडे, सुरबाला बिश्वाश, ओ. पी.नेताम, महेंद्र पोयाम, बलिहार कोलियारा एवं समस्त कर्मचारी, एम. टी. और मितानिन उपस्थित थे।