बिना लाईसेस के कोई भी पटाखे की दुकान नहीं लगाएगा
रिपोर्ट आदेश सक्सेना
कन्नौज (उ. प्र )
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आगामी पर्व धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भईया दूज आदि की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा है कि आगामी पर्वों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं जाने हेतु समस्त प्रकार की तैयारियां पहले से पूर्ण कर ली जाये l उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थलों पर सावधानी, सतर्कता, सख्ती आदि समुचित सुरक्षा व्यवस्था के आवश्यक इंतजाम किए जाएं। अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। प्रत्येक दशा में शासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए।
उन्होने निर्देश दिए कि चिन्हित 21 आतिशबाजी फैक्ट्रियों का उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी द्वारा निरीक्षण कर सभी मानकों को गहनता से परखें, जिससे होने वाली अप्रिय घटनाओ से बचा जा सके। पटाखे की दुकानो को आबादी से दूर खुले स्थलो पर ही लगाया जाये। पटाखे की दुकानो पर बालू, फायर निरोधक सिलेण्डर, मिट्टी आदि सभी मानकनुसार सुरक्षा के इंतजाम होने आवश्य हैं। बिना लाईसेस कोई भी पटाखे की दुकान नही लगायी जाये। लाइसेंस देने में किसी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। मानक के अनुसार ही दुकानों का लाइसेंस जारी किया जाये।
श्री शुक्ल ने कहा कि दीपावली पर्व में पटाखों की बिक्री और प्रयोग से संबंधित कई हादसे सामने आते हैं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि दुकानदार और ग्राहक दोनों ही सुरक्षा उपायों को लेकर सतर्क रहें। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी दुकानदारों के साथ बैठक कर समस्याओं का निस्तारण करें। केवल अधिकृत स्थानों पर ही दुकानें लगाएं और प्रशासन द्वारा जारी की गई सभी सावधानियों का पालन करें। सर्विस रोड पर दुकाने न लगाई जाए, यातायात में किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौंपी है। प्रत्येक अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित पटाखों की दुकानों की जांच करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा है कि नही। उल्लघंन करने वालो पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
उन्होने अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन दल पूरी तरह से तैयार रहे। जिला मुख्यालय, तहसील स्तर पर आदि मुख्य स्थानों पर फायर विभाग द्वारा आग से बचने एवं बचाने से संबंधित डेमो भी दिया जाए एवं चिन्हित स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम भी किए जाएं। कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल भी तैनात रहेगा, ताकि त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार, प्रशिक्षु आईएएस श्री स्मृति मिश्रा, सीएफओ, समस्त उप जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे l