25 साल बाद पेटलावद महाविद्यालय में होगी क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन
रिपोर्ट नरेन्द्र कुमार परमार
पेटलावद नगर के एकमात्र शासकीय महावीर महाविद्यालय पेटलावद में दिनांक 6 नवंबर 2024 को भव्य खेल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संभाग के आठ जिलों के 50 से अधिक शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय के करीब 300 छात्र छात्रा हिस्सा लेंगे इस हेतु खिलाड़ियों
के रहने की सुख सुविधाओं एवं तैयारी का जायजा लेने विश्वविद्यालय इंदौर की टीम आज महाविद्यालय पहुंची टीम मे डायरेक्टर स्पोर्ट्स विभाग डॉ सुधीरा चंदेल , डॉ अजय साहनी, डॉ महेंद्र कुमार मिश्रा,
डॉ सतेंद्र शर्मा आज महाविद्यालय पहुँचे टीम ने बालक छात्रावास बालिका छात्रावास के साथ
क्रॉस कंट्री दौड़ हेतु रूट का भी भ्रमण कर जायजा लिया कार्यक्रम दिनांक 6 नवंबर 2024 को प्रातः 6:30 से प्रारंभ किया जाएगा खिलाड़ी नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए मंडी प्रांगण से वापसी करते हुए 10 किलोमीटर तक की दौड़ पुरी करेंगे
महाविद्यालय में बड़ा खेल आयोजन होने वाला है इस हेतु समस्त नगर वासियों से सहयोग की अपेक्षा करता हूं तथा आयोजन से महाविद्यालय एवं पेटलावद की कीर्ति चारों ओर बढ़ेगी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को खेल में रुचि बढ़ाने के साथ खेल में करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा चयनित खिलाड़ी सीधे राष्ट्रीय स्तर पर शिरकत
प्राचार्य प्रो घनश्याम बैरागी
महाविद्यालय में इस आयोजन से पेटलावद क्षेत्र के विद्यार्थियों को खेल जगत में नई पहचान मिलेगी महाविद्यालय परिवार समस्त खिलाड़ियों का एवं अतिथियों का स्वागत हेतु तैयार है
डॉ विपिन शर्मा
अध्यक्ष
जनभागीदारी समिति पेटलावद महाविद्यालय