गुमशुदा एमएलबी स्कूल की छात्राओं को हीराकुंड एक्सप्रेस एस-6 बोगी से दबोचा
संवादाता अरविंद सिंह लोधी
दमोह.सिटी कोतवाली इलाका के हृदयस्थल घंटाघर के समीप विगत दिनों एमएलबी स्कूल से कक्षा 9वीं की दो छात्राएं स्कूल छुट्टी होने के बाद गुमशुदा हो गई थी, जहां सिटी कोतवाली पुलिस उन दोनों छात्राओं की तलाश करने में जुटी हुई थी. इधर दमोह पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा के अलावा सीएसपी अभिषेक तिवारी भी उन छात्रों की तलाश करने में विशेष निर्देश थाना प्रभारी कोतवाली आनंद सिंह ठाकुर सहित पुलिस को दिए थे, जहां पुलिस ने दो तीन दिन कड़ी मशक्कत कर उन छात्राओं तक पहुंचने के लिए कंट्रोल रूम के सीसीटीवी फुटेज, आरपीएफ थाना के सीसीटीवी फुटेज के अलावा और भी जगह के सीसीटीवी फुटेज देखकर पता किया, जहां फुटेज मिलने के दौरान सभी थानों को फोटो को भेजे गए. जहां छात्राओं की तलाश की जा रही थी, इसी दौरान सिटी कोतवाली टीआई सहित पुलिस भी अलग-अलग जगह तलाश करने में जुटी थी. इसमें सागर, बीना व भोपाल के अलावा और भी जगह संपर्क किया था, छात्रों के परिजन के अलावा पुलिस भी परेशान थी, आखिर छात्राएं कहां गई क्यों गई, कैसे गई इसकी जानकारी लेने में जुटी हुई थी. इसी दौरान रविवार को कोतवाली दमोह से बीना छात्राओं को तलाश करने गए आरक्षक गनपत, मनोज की सूचना मिलने पर दमोह रेल्वे स्टेशन पर बीना से रात 7 बजे बिलासपुर जा रही हीराकुंड एक्सप्रेस की बोगी क्रमांक एस-6 में टीआई आनंद सिंह ठाकुर सहित पुलिस ने तलाश किया. तो दोनों छात्राएं व एक अन्य व्यक्ति ट्रेन से उतरता हुआ नजर आया. जहां महिला पुलिस और पुलिस ने उन छात्राओं और युवक को धर दबोचा. धर दबोचने के बाद उन्हें अभिरक्षा में लेकर पूछताछ महिला पुलिस अधिकारी शिवांगी गर्ग के अलावा और भी पुलिस अफसर द्वारा की जा रही है.इन छात्राओं को पता लगाने में विशेष योगदान कोतवाली टीआई आनंद सिंह ठाकुर,सागर टीआई अनूप यादव, जशवंत सिंह राजपूत,आरपीएफ से उपनिरिक्षक जेडी मिश्रा, एएसआई कमल यादव, देहात थाना से प्रधान आरक्षक संजय पाठक,कामता, कोतवाली से सब इंस्पेक्टर प्रदीप चौधरी,प्रधान आरक्षक अजीत दुबे, आरक्षक रानू,गनपत,मनोज पांडेय, आसिफ, राजेंद्र, प्रसून, देशराज, जितेंद, नरेंद्र, आकाश पाठक, नितिन,रिचा तिवारी, साजली, कंट्रोल रूम से राकेश रैकवार, राजेश पचोरी व जुनेद मिर्जा,आरपीएफ से प्रधान आरक्षक दिनेश मिश्रा, आरक्षक जितेंद्र शर्मा, आरक्षक राजीव मिश्रा, आरक्षक महिला विनिता विश्वकर्मा, ममता, आरपीएफ मित्र राजेंद्र शुक्ला,जीआरपी से एएसआई एके पासी के अलावा और भी जगह की आरपीएफ,जीआरपी व विभिन्न थानों की पुलिस का विशेष योगदान रहा. जहां दोनों छात्राएं सुरक्षित मिल जाने पर पुलिस अधीक्षक दमोह श्री सोमवंशी द्वारा प्रशंसा जाहिर की जा रही है.