साय सरकार का कड़ा कदम: डबल मर्डर केस के मुख्य आरोपी के अवैध मकान पर चला बुलडोजर, जानें पूरी कहानी
रिपोर्ट जे के मिश्र
बिलासपुर (सूरजपुर) छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बहुचर्चित डबल मर्डर केस के बाद सरकार ने एक के बाद एक सख्त कदम उठाए हैं। इस घटना के बाद, आरोपी को कथित रूप से संरक्षण देने के आरोपों के चलते राज्य सरकार ने जिले के तत्कालीन एसपी और कलेक्टर को उनके पदों से हटा दिया था। इसके बाद नवनियुक्त कलेक्टर और एसपी ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलवाकर उसे जमींदोज कर दिया।
आरोपी के मकान और बाउंड्रीवॉल पर बुलडोजर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरजपुर में इस डबल मर्डर की घटना के बाद से ही प्रशासनिक हलचल तेज हो गई थी। आरोपी कुलदीप साहू के अवैध रूप से बने मकान और बाउंड्रीवॉल को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन की टीम ने सोमवार सुबह से ही इलाके में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इससे पहले, रविवार देर शाम प्रशासन ने सभी निकायों को आदेश जारी कर सफाई कर्मियों और ट्रैक्टर-ट्रालियों को सर्किट हाउस में एकत्रित होने के निर्देश दिए थे।
प्रशासन की मुस्तैदी, पूरा शहर छावनी में तब्दील
सोमवार की सुबह से ही पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम आरोपी के अवैध मकान को तोड़ने के लिए तैयार थी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पूरे शहर को छावनी का रूप दे दिया गया ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। प्रशासन ने इस कार्रवाई के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की है कि अपराध और अवैध कब्जों पर वह किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरतेगी।
लोगों में संतोष का माहौल
डबल मर्डर केस में प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई को देखकर स्थानीय लोगों में संतोष की भावना दिखाई दे रही है। राज्य सरकार और प्रशासन का यह सख्त कदम जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश दे रहा है कि कानून का पालन सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।