ग्रामीण यंत्रकी सेवा विभाग के रिश्वत लेने वाले बाबू के पिता की बस स्टैंड पर प्रसिद्ध चाय की दुकान

रिपोर्ट आशीष दुबे
दमोह। दमोह में एक कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ा गया। गुरुवार को सागर लोकायुक्त की टीम ने जिला पंचायत के आरईएस विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड तीन कर्मचारी अंकित सैनी को बिल भुगतान के एवज में 10 हजार की रिश्चवत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। इस कार्रवाई के बाद जिला पंचायत में हड़कंप मच गया है। फरियादी प्रमोद तिवारी ने बताया कि उन्होंने आरईएस विभाग की ओर से हिनोती रामगढ़ गांव में एक स्टाप डैम बनाया था। उसका 24 लाख रुपये का भुगतान होना था। आरईएस विभाग के सहायक ग्रेड तीन अंकित सैनी ने बिलों का भुगतान नहीं किया है। इसके एवज में बिल का एक प्रतिशत 24 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी। पहली किश्त के रूप में दस हजार रुपये देना तय हुआ था। उन्होंने इस बात की शिकायत सागर लोकायुक्त में की। गुरुवार को 10 हजार रुपये देने जब प्रमोद अंकित के कमरे में पहुंचे तो इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
अंकित सैनी नामक इस कर्मचारी के पिता की दमोह के बस स्टैंड चौराहे के पास सुप्रसिद्ध चाय की दुकान है जहां शहर भर के लोग सैनी चाय के नाम से चाय पीने काफी आते हैं। पिता ने चाय की दुकान से ही इस लड़के पड़ा लिखकर सरकारी कर्मचारी बनाया था। लेकिन रिश्वत लेकर इस बेटे ने अपने पिता के अरमानों पर पानी फेर दिया।