गैंगरेप की घटना पर पीडि़ता के पति का खुलासा, बताई पूरी वारदात
रिपोर्टर सज्जन तिवारी
महिला से दरिंदगी के आरोपियों का निकाला जुलूस, अक्रोशितों ने की फांसी के सजा की मांग
रीवा। गुढ़ थाने के भैरव बाबा में महिला के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों का पुलिस ने सरेराह जुलूस निकाला। गुढ़ पुलिस ने दरिंदों को पूरे कस्बे में पैदल घुमाया।घटनाक्रम से आक्रोशित लोगों ने दरिंदों के लिए फांसी के सजा की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वहीं घटनाक्रम से जुड़े आरोपियों के परिवारजनों को अब सामाजिक बहिष्कार का सामना भी करना पड़ रहा है। महिला के साथ बलात्कार करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने एक दिन की रिमांड में लिया था। आरोपियों में रामजी कोरी उर्फ रामकिसी कोरी पिता रामकुमार कोरी (20) , रावेश कुमार गुप्ता पिता रामावतार गुप्ता (28) निवासी गुढ़, सुशील कोरी पिता गजाधर कोरी (19) निवासी खुखड़ा त्योंधरी थाना रामपुर बघेलान, गरुण कोरी पिता रामदरश कोरी व लवकुश कोरी पिता बिहारीलाल कोरी निवासी जोरौट थाना नईगढ़ी जिला मऊगंज शामिल है।
इन आरोपियों का पुलिस ने गुढ़ में जुलूस निकाला। पूरे कस्बे में आरोपियों को पुलिस ने पैदल घुमाया और बाद में उन्हें न्यायालय में पेेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया। इस मामले के तीन आरोपी शनिवार को ही जेल चले गए थे। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो बाइक व दरिंदगी का वीडियो बनाने वाले दो मोबाइलों को जब्त किया गया है
*आरोपियों के परिवार भुगत रहे सजा, आरोपी के घर वालों को मोहल्ले से निकाला*
बेटों की करतूत की अब उनके परिजन सजा भुगत रहे है। एक आरोपी सुशील कोरी के परिजन धोबिया टंकी में किराये का मकान लेकर रहते थे ।जहां पर मोहल्ले वालों ने शनिवार की शाम उनको खदेड़ दिया और घर खाली करवा लिया। वहीं दूसरे आरोपियो के परिजन भी बेटों के कृत्य से शर्मसार हैं और समाज में सिर नहीं उठा पा रहे है।आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने उठी मांग, यूपी की तर्ज पर न्याय दिलाने लोग आगे आ रहे हैं।
मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित
*इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।* डीएसपी हिमाली पाठक, उपनिरीक्षक शैल यादव, उपनिरीक्षक सुशील सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद राठौर, उपनिरीक्षक घनश्याम प्रसाद मिश्रा, उपनिरीक्षक मृगेन्द्र सिंह, एएसआई रन्नू देवी, प्रधान आरक्षक संजय साकेत, आरक्षक मानधाता तिवारी, आरक्षक मनोज कुमार, आरक्षक धमेन्द्र सिंह, आरक्षक जितेन्द्र कुमार सेन, आरक्षक शंकरदत्त जायसवाल, आरक्षक मनोज यादव शामिल है।
*पति बोला, हम गिड़गिड़ाते रहे आरोपी मारपीट करते रहे*
इस घटना की खौफनाक सच्चाई का पति ने खुलासा किया है। उसने बताया घटना दिनांक को काॅलेज का पीरियड नहीं लगा था। जिससे वह पत्नी के साथ भैरम बाबा घूमने चला गया था। दर्शन करने के बाद हम लोग नाले के पास रुके। जहां पहले एक आरोपी आया और फिर उसके पीछे चार अन्य आरोपी आ गए। आरोपियों ने मोबाइल तोड़ दिया और गाड़ी की चाभी छीन ली। पत्नी को जबरदस्ती पकड़कर दूसरी ओर ले गए। हम उनके सामने गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन आरोपियों ने उसकी पत्नी को नहीं छोड़ा। एक घंटे तक हम लोग उनकी कैद में रहे।
*फांसी के सजा की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*
गैंगरेप के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग तेज हो रही है। फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर जल्द पीडि़ता को न्याय दिलाने और यूपी की तर्ज पर फांसी की सजा दिलाने की स्थानीय लोगों ने की है। लोगों ने कहा, इस तरह का कृत्य करने वाले आरोपियों के लिए समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। जिस तरह यूपी में मुख्यमंत्री न्याय करते है उसी तरह इन आरोपियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए। महिला को इस सदमे से बाहर निकालने और मारपीट में घायल पति के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाये। स्थानीय लोग अपनी मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगे।
*दो सगे भाई भी घटना में शामिल*
घटना दिनांक को दरिंदगी करने वाले आरोपी रामकिसी उर्फ रामजी कोरी का जन्म दिन था। उसके जन्मदिन की सभी लोग पार्टी करने वहां गए थे। आरोपियों ने वहां पर पार्टी के नाम पर जमकर नशा किया और खाना बनाकर वहां खाया जिसका वीडियो भी उन्होंने वायरल किया था। आरोपियों में दो सगे भाई भी शामिल है जिनमें दीपक कोरी (20) वर्ष व राजेन्द्र कोरी (22) पिता शिवचरण कोरी निवासी वार्ड क्र. 8 गुढ़ शामिल है।