देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने किया खातेगांव तहसील के ग्राम खिवनी खुर्द एवं रिछिखों का दौरा

रिपोर्ट संतोष कुमार धनगर
खातेगांव। देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने किया खातेगांव तहसील के ग्राम खिवनी एवं रिछीखो का दौरा जहां पर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं बता दे की ग्राम खिवनी एवं रिछी खो में जहां पर अभी तक ना तो रोड है ना बिजली की व्यवस्था है इनको लेकर ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का किया था बहिष्कार जिसको लेकर कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने ग्रामीणों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की थी एवं समझाइए दी थी कि आप वोट डालिए आपकी समस्या सुनी जाएगी इसको लेकर आज कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने ग्रामीणों की सुनी समस्या एवं अधिकारियों को दिए निर्देश।।
कलेक्टर गुप्ता को ग्रामीणों ने अवगत कराया कि हमारे गांव से पटरानी तक 7 किलोमीटर सड़क नहीं होने के कारण हमें कहीं परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसी रास्ते पर जामनेर नदी है जिस पर पुल नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में दो से तीन दिनों तक पानी तेज होने से हमारा आवागमन बंद हो जाता है तथा बीमार व्यक्ति को इलाज के लिए लाना लेजाना तथा गर्भवती महिला को को अस्पताल पहुंचना नामुमकिन हो जाता है ऐसी स्थिति में कई लोगों की कई महिलाओं की जान चली चली गई गर्भवती महिलाओं एवं बीमार व्यक्ति को हमारे गांव रिछी ,एवं खिवनी से पटरानी तक झोली बांधकर लेजाया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में 24 घंटे वाली बिजली नहीं है तथा खेत के लिए मात्र एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है किसान अधिक होने के कारण हमें ठीक से वोल्टेज नहीं मिल पाता जिससे हमारे विद्युत उपकरण नहीं चल पाते गांव में आंगनबाड़ी भवन नहीं होने के कारण आंगनबाड़ी अभी घर पर ही लगती हैं गांव में व्यवस्थाएं नहीं होने के कारण महिलाओं को पीने का पानी 1 से 2 किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है।। इन सब बातों को लेकर कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने भी सभी को अस्वस्थ करते हुए कहा कि आपकी समस्याओं को जल्द से जल्दी दूर किया जाएगा।।