शराब दुकान का विरोध, उग्र आंदोलन और चक्काजाम करने की दी चेतावनी
रिपोर्ट-रवि सेन
(दबंग केसरी) *नंदकट्टी-* ग्रामीणों का कहना है की शराब दुकान के खोले जाने से गाँव का माहौल खराब होने की आशंका है, जिससे छोटे-छोटे बच्चों में नशे का लत, परिवारों में झगड़ा, महिलाओं से छेड़छाड़ व गाँवो में चोरी डकैती होनी की आशंका बढ़ जायेगी।अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के आर्दश ग्राम बोडेगाव व रवेलीडीह रोड में शासन द्वारा शराब दुकान खोलने के विरोध में लोग लामबंद हो गए हैं।रविवार को बड़ी संख्या में तहसीलदार दुर्ग को ज्ञापन सौंपकर शराब दुकान नहीं खोले जाने की मांग की।दुर्ग जिले के बड़ेगांव नंदकट्ठी दारू भट्ठी के नाम से चर्चित है जहां देशी शराब भट्ठी के अलावा अंग्रेजी शराब भट्ठी भी है। नंदकट्ठी से बोरी खैरागढ़ मार्ग पर बस स्टैण्ड से 3 किमी. दूरी पर शासकीय भूमि पर देशी की शराब दुकान संचालित है वहीं बस स्टैण्ड से महज कुछ ही दूरी पर धमधा मार्ग में निजी जमीन पर शराब दुकान संचालित है।मिली जानकारी के अनुसार अंग्रजी शराब दुकान है दुर्ग मार्ग पर निजी भूमि पर खुलने वाला है जो कि बस स्टैण्ड से महज कुछ ही दूरी पर है और ग्राम बोडे़गांव एवं रवेलीडीह के समीप है जिसके विरोध में ग्राम बोड़ेगावं एवं रवेलीडीह के जनप्रतिनिधियो, महिलाओं एवं ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है और बस स्टैण्ड नंदकट्ठी में पंडाल लगाकर धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।
ग्राम बोड़ेगांव के सरपंच सुश्री प्रतिभा देवांगन ने बताया कि जो शराब दुकान खोला जा रहा है वह ग्राम बोड़ेगांव के समीप में है पास में ही बोडेगांव का उपस्वास्थ्य केन्द्र स्थित है इसी मार्ग पर ग्राम बोड़ेगांव, रवेलीडीह, अरसनारा, बासीन, ढौर, बीरेभाट एवं अन्य ग्राम के लोंगों का आवागमन ग्राम नंदकट्ठी के लिए होता है। स्कूली विद्यार्थियों को हायर सेकण्डरी की पढ़ाई के लिए इसी मार्ग से नंदकट्ठी जाना पड़ता है। जिसमें विद्यार्थियों को बहुत परेशानी होगी। ग्राम रवेलीडीह के सरपंच श्रीमती सुनीता दुबे ने बताया कि शराब भट्ठी खोला जा रहा है वही शासकीय स्कूल से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। शराब भट्ठी खुल जाने से विद्यार्थियों पर बुरा असर पडे़गा।
मिली जानकारी के अनुसार धमधा मार्ग पर संचालित अंग्रेजी शराब दुकान को बंद करके दुर्ग मार्ग पर बोड़ेगांव, रवेलडीह के समीप शराब दुकान को लाने की तैयारी चल रही है। उपस्थित जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, ग्रामीणों ने यहां पर शराब दुकान नहीं खोलने के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया एवं भट्ठी खोलने के जो काम चल रहा है उस पर रोक लगाया गया। बस स्टैण्ड नंदकट्ठी में ग्राम बोड़ेगांव, रवेलीडीह की जनप्रतिनिधि, महिलाएं, पुरूष, युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।