भोगादीत शाला स्टाफ ने बच्चों को किये स्वेटर वितरित

रिपोर्ट कैलाश चन्द्र राव
अरांई(अजमेर) सामाजिक सरोकार के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ ने विद्यालय के बच्चों को स्वेटर वितरित किये। संस्था प्रधान ओम प्रकाश लक्षकार ने बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत विद्यालय स्टाफ ने कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरित किये गये। उन्होेने बताया कि 88 बच्चों को स्वेटर वितरित किये जिससे सर्दी के कारण बच्चे अनुपस्थिति नहीं रहे। कार्यक्रम में भोागादीत के ग्रामीण, एसएमसी के अध्यक्ष मंगल चन्द मेघवंशी मोजूद थे।
फोटो अरांई 1 भाेगादीत के विद्यालय में स्वेटर वितरित करते स्टाफगण।