घर से भटके मासूम बालक-बालिका के परिजनों को निशातपुरा पुलिस ने कड़ी मेहनत से ढूंढकर बच्चों को सकुशल किया सुपुर्द

घर से भटके मासूम बालक-बालिका के परिजनों को निशातपुरा पुलिस ने कड़ी मेहनत से ढूंढकर बच्चों को सकुशल किया सुपुर्द
घटना का विवरण-थाना निशातपुरा में डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई कि दो बालक-बालिका उम्र 4 एवं 5 साल अपने घर से भटकते हुए क़रीब 04 बजे डीजे का पीछा करे हुए 12 दुकान करौंद थाना निशातपुरा पर मिले, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, उपरांत थाना प्रभारी निरीक्षक रुपेश दुबे ने गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करते हुए तत्काल ऊर्जा डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक मोनिका गौर के हमराह प्रधान आरक्षक रोहित दुबे, हरिनारायण, आर सुरभी शर्मा को उक्त बच्चों के परिजनों की तलाश करने हेतु रवाना किया गया, किंतु बच्चे अपने नाम के अतिरिक्त कुछ नहीं बता पा रहे थे, जिनसे बार बार पूछने पर मंडी बता रहें थे, जिससे मंदीदीप एवं सतलापुर थाने से संपर्क किया गया किंतु वहाँ से भी कोई जानकारी नहीं मिली… फिर बच्चों को डायल 100 में लेकर आस पास के क्षेत्रों में तलाश किया तो बालक गौतम नगर थाने के पास लेकर गयाl
आस पास पता किया कोई जानकारी नहीं मिलीं तो फिर थाना गौतम नगर से संपर्क किया, जब वहाँ से भी कोई जानकारी नहीं मिलीं तो फिर थाना छोला मंदिर के क्षेत्रों में भी बालाको के परिजनों को तलाश किया किंतु कोई सफलता नहीं मिली…. इसके पश्चात बालक से पुनः पूछताछ पर बालक ने बताया कि उसके पिताजी लाल बस चलाते है, किंतु रात अधिक होने से लालबस के चालक के संबंध में जानकारी नहीं मिल पा रही थीं, इसी बीच बच्चे अपने माता पिता के पास जाने के लिए बहुत ज़िद्द करने लगे तो फिर किसी तरह अन्य लाल बस के चालको से पूछताछ कर किसी तरह में बच्चों के पिता राजू गुप्ता का मोबाइल नंबर प्राप्त किया गयाl
इसके बाद बालको के पिताजी से संपर्क कर बच्चों के संबंध में सूचित किया गया, इसके बाद बच्चों के परिजन माता दिव्य एव पिता राजू गुप्ता के सुपुर्द किया गया,परिजनों को बच्चों का ध्यान रखने एवं उन्हें घर का पता।
मोबाइल नंबर याद कराने की एवं बच्चों के साथ अच्छा एवं प्रेमपूर्ण व्यवहार रखने की हिदायत दी गई
सराहनीय भूमिका-si मोनिका HC रोहित दूबे, म. आर. सुरभी शर्मा एवं डायल 100 चालक भुपेंद्र सिंहl