भारत आदिवासी पार्टी के सैलाना विधायक कमलेश डोडियार सैलाना स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर लेडिस डॉक्टर प्राची पालीवाल को हिदायत दी

रिपोर्ट मोहम्मद शरीफ कुरैशी
भारत आदिवासी पार्टी के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार सैलाना अस्पताल पहुंचकर मोटरसाइकिल में घायल हुए अपने परिचित का हाल-चाल जाने पहुंचे पोन घंटे तक तड़पते रहा है घायल किसी तरह का उपचार नहीं किया वह अस्पताल से जब ओटी की तरफ आए तो वह मृत एक व्यक्ति को देखकर उसका परिजनों से हाल-चाल जाना बताया गया कि ओट में ही मृत्यु घोषित कर दिया गया जिसे लेकर वह वहीं बैठे हुए थे इस बात को लेकर विधायक नाराज हुए डॉक्टर प्राची पालीवाल को हिदायत देते हुए अगली बार ऐसा न करने की वार्निंग दी और अस्पताल की अ व्यवस्था दूर करने की समझाइश देकर अगली बार सब व्यवस्थित होना चाहिए मुझे बुरा कोई नहीं होगा नए-भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश डोडियार एक दिन पहले ही नगर परिषद के कर्मचारियों को हड़काते हुए कहा कि मुझे उलझन मत और व्यवस्था दुरुस्त करके रखना नहीं तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा सैलाना विधायक की यह तेवर देखकर अधिकारी भी चुस्त दुरुस्त नजर आ रहे हैं