तीन दिवसीय प्रारम्भिक प्रशिक्षण वर्ग के बाद स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन
रिपोर्टर -जयविलास शर्मा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वर्गों में बदलाव प्रशिक्षण में जाने से पहले प्रारम्भिक प्रशिक्षण जरूरी
गरियाबंद — जिले के देवभोग मैनपुर,छुरा,फिंगेश्वर खण्डों सहित राजिम,नवापारा गरियाबंद नगरों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रारम्भिक वर्ग चल रहे हैं ।गत 25 से 27 अक्टूबर को देवभोग में खण्ड स्तरीय प्रारम्भिक वर्ग सम्पन्न हुआ जिसमें 56 प्रशिक्षार्थीयों ने प्रशिक्षण लिया।इस प्रशिक्षण शिविर में देवभोग खण्ड के आठ मण्डल देवभोग,सितलीजोर मांडागांव, गंगराजपुर, झाखरपारा,निष्टीगुडा, सीनापाली,-सहित मैनपुर खण्ड के चार मण्डल सरगीगुडा,गोहरापदर उरमाल सरनाबहाल के प्रशिक्षार्थी शामिल हुये। वर्ग के समापन के बाद गत रविवार को विजयादशमी पथ संचलन किया गया जिसमें खण्ड के सैकड़ों गणवेश धारी स्वयंसेवक शामिल हुये।
*संघ समाज में पंच परिवर्तन करना चाहती है–सनत पटेल*
पथ संचलन के बाद हाईस्कूल मैदान में आयोजित बौध्दीक कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला प्रचारक सनत पटेल ने कहा संघ समाज भीतर कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता,स्वदेशी जीवन शैली, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य बोध पंच परिवर्तन लाना चाहता है और संघ इन्हीं पांच परिवर्तन पर समाज के भीतर काम करेगी। इस अवसर पर बौद्धीक मंच पर खण्ड के संघचालक राजेश अग्रवाल और सह संघ चालक दुकालु राम यादव उपस्थित थे।
*प्राथमिक प्रशिक्षण से पहले प्रारम्भिक प्रशिक्षण जरूरी*
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रशिक्षण को लेकर नया प्रयोग शुरू कर दिया है।अब प्राथमिक वर्ग में प्रशिक्षण के लिये जाने वाले प्रशिक्षार्थीयों को प्रारम्भिक वर्ग करना जरूरी हो गया है। 2025 संघ का शताब्दी वर्ष है अर्थात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं इस शताब्दी वर्ष में संघ प्रत्येक मण्डलों में शाखा स्थापित कर पूर्ण खण्ड करने के लक्ष्य के तैयारी में जुटा है।
*पथ संचलन में सैंकड़ों स्वयंसेवक हुये शामिल*
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी पथ संचलन में सौ से अधिक स्वयंसेवक शामिल हुये पर राजनिति क्षेत्र के बड़े चेहरे गायब थे नहीं तो अक्सर ये होता था संघ के पथ संचलन में राजनिति क्षेत्र के बड़े चेहरे जरूर दिखाई देते थे।पथ संचलन में जिला प्रचारक सनत पटेल, गरियाबंद के नगर विस्तारक होरीलाल, जिला कार्यवाह चंद्रशेखर नागेश,खण्ड बौध्दिक प्रमुख मनोज रघुवंशी, धर्मजागरण जिला संयोजक जयविलास शर्मा, खण्ड सह कार्यवाह नागेश्वर मोरे,खण्ड व्यवस्था प्रमुख गोविंदा सिंघल, नरेंद्र साहू,विहीप जिला मंत्री गौरीशंकर कश्यप, योगीराज माखन कश्यप,हेमंत यादव, सन्त हेजूराम,सीताराम यादव सहित कई दायित्व वान कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।