दुद्धी अवैध खनन जारी अधिकारियों पर उठ रहे सवाल
रिपोर्ट/ इफ्तेखार अहमद
यूपी के योगी सरकार जहां जीरो टारलेंस
नीति की दावा करती है वही जमीनी स्तर पर बिल्कुल उल्टा नजर आ रही है
ताजा मामला दुद्धी तहसील क्षेत्र के कनहर नदी के खोखा बालू साइट का है
जहां अवैध बालू खनन बेखौफ जारी है
अधिकारी इसे वैध बनाने में लगे हैं दुद्धी
के खोखा बालू साइट पर कनहर नदी की बीच धारा में रास्ता बनाकर अवैध बालू खनन किया जा रहा है,इससे न केवल नदी का प्राकृतिक स्वरूप बिगड़
रहा है बल्कि जलीय जीव पर भी संकट
मंडराने लगा है स्थानीय लोगों एवं पर्यावरणविदों का कहना है कि यह केवल नदियों के लिए ही खतरा नहीं है
बल्कि पर्यावरण नियमों का उल्लंघन है
खनन गतिविधियों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए
जिसमें उप जिलाधिकारी,तहसीलदार
खान सर्वेक्षक ,लेखपाल की एक संयुक्त
टीम बनाई गई थी यह टीम खोखा बालू साइट की जांच की लेकिन हैरानी की
बात है कि जांच रिपोर्ट में किसी भी तरह की अनियमितता की बात से इनकार किया गया जो कि आधिकारिक रिपोर्ट
और सच्चाई में फर्क है,जांच की रिपोर्ट
में कहा गया कि पांच साल के लिए मंगल स्टोन क्रशर प्रा. लि. को 11.336
हेक्टेयर पर खनन की अनुमति दी गई है।जिसका आराजी नम्बर 1 है रिपोर्ट
में यह भी कहा गया है कि इस क्षेत्र में
अधिकांश हिस्से में पानी का प्रवाह था
और आंशिक भाग में खनन कार्य हो
रहा है लेकिन इस रिपोर्ट में नजर अंदाज किया गया कि नदी के बीच
रास्ता बनाकर खनन किया जा रहा है
जो स्पष्ट रूप से अवैध है दुद्धी विधायक विजय सिंह गौड़ ने अधिकारियों के गतिविधियों पर नाराजगी जताई है और कहा अधिकारी
सरकार को गुमराह कर रहे हैं और गलत तरीके से रिपोर्ट दे रहे है। जो
सरासर गलत है।ये नदियों के अस्तित्व
के साथ खिलवाड़ है और पर्यावरण नियमों का उल्लंघन है