वन विभाग जतारा की अतिक्रमण के विरुद्ध बेदखली की बड़ी कार्यवाही
रिपोर्टर मनीष कंथरिया
जतारा रेंजर का फिर चला बुल्डोजर
वन परिक्षेत्र जतारा की बीट चंदेरा के कक्ष क्रमांक पी 229 में अंतपुरा और छिपरी के जंगल में की गई अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही
जतारा रेंज अंतर्गत वन अमले के सहयोग से चंदेरा परिक्षेत्र सहायक वृत की बीट चंदेरा के कंपार्टमेंट नंबर पी 229 के
वन क्षेत्र में अतिक्रमणकरियों द्वारा किए गए पुराने अतिक्रमण के विरुद्ध रेंजर जतारा शिशुपाल अहिरवार द्वारा टीम बनाकर बन क्षैत्र से अवैध अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही जेसीबी मशीन लगाकर की गई है । जिसमे वन भूमि पर वर्षो पुराने अवैध अतिक्रमण जिनको रवि की फसल उगाने के लिए अतिक्रमणकारियों द्वारा हर साल की तरह इस बार भी रातों रात जुताई करके फसल बुवाई के लिए जुताई करके बागड़ लगाकर अतिक्रमण कर बुवाई का प्रयास किया जा रहा था, जिसको आज दल बल के साथ मौके पर जाकर गहरी खाई और बड़े गड्ढे खोदकर चारों तरफ से ट्रेंच खोदकर उस पर कटीली झंडियों का बीज बोकर बेदखल किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान बीट चन्देरा के अंतपुरा और छिपरी के वन क्षेत्र में 12- 20 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र को अतिक्रमणकारियो से मुक्त कराया गया , जिसके बाद अतिक्रमण मुक्त वन क्षेत्र को प्लांटेशन कार्य के लिए सुरक्षित कराया गया ।
खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है जिसको लगातार जारी रखा जाएगा।
उक्त अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही वन संरक्षक वन वृत छतरपुर और वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देश के अनुक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में की गई जिसमे वन विभाग जतारा का संपूर्ण वन अमला शामिल रहा।