जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं 41 मामलों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश
रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ ब्यावरा एमपी राजगढ़ कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई में 41 आवेदकों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की सभी आवेदकों की समस्या सुनी और उसके आधार पर संबंधित विभाग को दिशा निर्देश दिया गया ग्राम गोराडिया के आनंद गौतम ने नकली दवाई यो से फसल नुकसान की शिकायत की थी जिस पर कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि को जांच के निर्देश दिए गए इसी तरह झाड़ महू के रतनलाल ने गौशाला मार्ग के दोनों और पानी भरने से फसल क्षति की समस्या बताई जिस पर तहसीलदार को सर्वे के निर्देश दिए गए ग्राम बटा वदा की रहने वाली भंवरी बाई ने भूमि सीमांकन में गड़बड़ी की शिकायत की जिसे कलेक्टर ने जांच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिलचीपुर को सौंपी गई वहीं ग्राम बोड़ा की भूमिहीन गरीब महिला ममता ने लोक कल्याणकारी योजना के लाभ की मांग की जिस पर सीएमओ बोडा को जांच के आदेश दिए गए ग्राम देवली मान खालसा के भगवान सिंह ने कुंडलिया परियोजना से पानी न मिलने की शिकायत की जिसे लेकर कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए कलेक्टर ने सभी आवेदकों को समय सीमा में हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया ताकि नागरिकों की समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके