जन के लिए जन सेवा हिताय के कार्यालय का हुआ शुभारंभ, गरीब बेबस मजदूर और जरूरतमंदों की समस्या का निदान केंद्र होगा मेरा कार्यालय हर्षा बानोदे तोमर

रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) छिंदवाड़ा जिले के प्रख्यात समाज सेवी संगठन जन के लिए जन सेवा हिताय के कार्यालय का भगवान लक्ष्मी नारायण जी की कथा एवं पूजा पाठ के साथ छिंदवाड़ा के चंदन गांव मुख्य सड़क पर शुभारंभ हो गया। जहां कथा और पूजा पाठ के बाद शहर की महिला मंडल ने भजन कीर्तन भी किया। शुभारंभ के इस अवसर पर बोलते हुए छिंदवाड़ा जिले की प्रख्यात समाजसेवी एवं जन के लिए जन सेवा हिताय की अध्यक्ष हर्षा बनोदे तोमर ने कहा की जिले के शोषित, वंचित, गरीब, बेबस, लाचार, बेसहारा और जरूरतमंदों के लिए आज से यह मेरा कार्यालय लगभग उनकी समस्याओं के निदान का केंद्र होगा। दीन हीनों की सेवा ही मेरा लक्ष्य है, और मेरा सदैव यही प्रयास होगा कि मैं इन शोषित, वंचित, बेबस, लाचार और गरीब जरूरतमंदों की सेवा कर सकूं मदद कर सकूं। जन के लिए जनसेवा हिताय के कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर करणी सेना परिवार के संभागीय अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह जी, जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह ठाकुर जी, सत्यम सिंह ठाकुर जी, जन के लिए जन सेवा हिताय के संरक्षक शंकर निमजे जी, डॉ राम आमगोरिया जी, समाजसेवी अखिल सूर्यवंशी जी, उन्नति फाउंडेशन की प्रमुख सुरभि विश्वकर्मा जी, अजय तोमर जी, एड ह्यूमन फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य निर्मला पहाड़े जी, संगठन की महासचिव गुरु शरण कौर जी, समाजसेवी राजेश खंडूजा जी सहित शहर के कई प्रतिष्ठित और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।