जिले में डीएपी खाद ना आने से किसान हो रहे हैं परेशान काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं
संवाददाता अरविंद शर्मा
अशोक नगर जिले में डीएपी खाद को लेकर किसान हो रहे हैं परेशान प्रति दिन हजारों किसान खाद गोदाम पर पहुंच रहे हैं और वहा पर डीएपी खाद मांग रहे हैं स्टाप अधिकारियों से पूछ रहे हैं की डीएपी खाद का रैक कब तक आएगा जिले के किसान पंद्रह दिन से डीएपी खाद का इंतजार कर रहे हैं और अभी डीएपी खाद का कोई रैक नही आ पाया है । किसान ऐसे में बुबाई भी नही कर पा रहे हैं एनपी खाद का रैक आ गया है लेकिन डीएपी खाद की रैक नही आई है किसानो का कहना है कि डीएपी खाद का इंतजार था । लेकिन एनपी खाद का रैक अधिक मात्रा में आ गया है और डीएपी खाद की रैक नही आया है ऐसी स्थिति में किसान इंतजार में बैठे हैं और डीएपी खाद को लेकर गुहार कर रहे हैं।