रमन सिंह का रोड शोः पूर्व CM बोले- चुनाव से पहले कांग्रेसियों ने बोरे में भरकर नोट बांटे, लेकिन जनता ने दिया करारा जवाब

रिपोर्ट- सोनवानी
राजनांदगांव से नवनिर्वाचित विधायक डॉ. रमन सिंह चुनाव के बाद पहली बार शहर आगमन पर पहुंचे। यहां क्षेत्र की जनता ने स्वागत किया। रोड शो में पूरे मार्ग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, क्षेत्रीय विधायक डॉ. रमन सिंह के कटआउट और गुब्बारों के माध्यम से सजाया गया था। इस दौरान रमन सिंह ने कहा कि मैं विधानसभा अध्यक्ष के नए अवतार के साथ प्रदेश का विकास करूंगा।
डॉ. सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे राजनांदगांव की जनता की सदैव ऋणी रहेंगे, जितना प्यार, दुलार, आशीर्वाद और स्नेह मुझे यहां के लोगों ने दिया, उसका कर्ज मैं कभी नहीं चुका पाऊंगा। क्षेत्र की जनता ने मुझे राजनीतिक पुर्नजन्म दिया है।
भूपेश बघेल के दम को जनता ने धूल धूसरित कर दिया
उन्होनें आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव आकर बड़े दम के साथ घोषणा की थी कि राजनांदगांव से मेरे मित्र गिरीश देवांगन नहीं वे स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं। उनके दम को जनता ने धूल धूसरित कर दिया।
हराने के लिए तरकश का कोई तीर नहीं बचाया
चुनाव में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बोरों में भरकर नोट खुलेआम बांटे। उन्होनें डॉ. रमन सिंह को हराने के लिए तरकश का कोई तीर नहीं बचाया, लेकिन यहां के लोगों को खरीदा नहीं जा सकता। अपने वोट के जरिये मतदाताओं ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है।
रमन सिंह के रोड में बाइक रैली निकाली गई।
रमन ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से क्षेत्र के 223 बूथों में से 199 बूथों में भाजपा ने बढ़त बनाकर पिछली बार के 17,000 मतों से लगभग तीन गुना 45,000 वोटों से विजयी हुए हैं। अब आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 11 में 11 सीटों पर भाजपा के विजयी होने और देश में फिर तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए आम जनता और कार्यकर्ता अभी से अपना मन बना चुके हैं।
डॉ. रमन सिंह भाजपा कार्यालय पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया।
डॉ. रमन सिंह भाजपा कार्यालय पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया। नारेबाजी के साथ आतिशबाजी की गई। इसके बाद डॉ. रमन सिंह विशाल रैली के साथ परशुराम चौक पहुंचे, फिर मठपारा लखोली नाका में ऐतिहासिक स्वागत किया गया। यहां पर फूलों और झंडों से सजी खुली गाड़ी में सवार हुए रैली के आगे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह,भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह,भाजयुमो जिला महामंत्री गोलू सूर्यवंशी, पार्थ गेण्डरे, हरीश सोनवानी, प्रखर श्रीवास्तव, हिमांशु सोनवानी रैली में आगे आगे चल रहे थे।