Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा तीन दिवसीय अन्नकूट महोत्सव व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

रिपोर्टर गणेश मारु

राजगढ़ । सकल पंच राठौड़ समाज राजगढ़ द्वारा तीन दिवसीय अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें तुलसी जी व कान्हा जी की हल्दी एवं मेहंदी का कार्यक्रम किया । दूसरे दिन तुलसी विवाह का आयोजन हुआ । आयोजन पश्चात फरियाली खिचड़ी का फलाहार हुआ । तीसरे दिन सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा बुधवार को चल समारोह निकाला गया । चल समारोह में राठौड़ समाज की महिलाए लाल चुंदरी व पुरुष सफेद वस्त्र धारण कर शामिल हुए । वही चल समारोह नगर के प्रमुख मार्ग तीन बत्ती चौराहा, मैन चौपाटी, बस स्टैंड, श्री राम मंदिर, चबूतरा चौक, लाल दरवाजा से पुनः श्री चारभुजा मंदिर पर समाप्त हुआ । चल समारोह में मुख्य आकर्षक बग्गी में श्री तुलसी व कान्हा जी भी विराजमान थे । चल समारोह समापन पश्चात भगवान चारभुजा नाथ की आरती कर अन्नकुट का आयोजन हुआ ।

सम्मान समारोह में जिन घरों में बालिकाओं जन्म हुआ उनका सम्मान किया गया। जिसमें 8 बालिकाओं का सम्मान हुआ । साथ ही समाज गौरव में नेहा अमन राठौड़ ,

अभिषेक मुकेश राठौड़ , दीपक राठौड़ का सम्मान हुआ ।

साथ ही विगत वर्ष कक्षा 8 वी 10 वी 12 में 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्त विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। वहीं समाज के वरिष्ठ जन व दानदाताओं का सम्मान भी किया गया।

सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा अन्नकूट महोत्सव में आस – पास सभी ग्रामीण क्षेत्र से पधारे सभी समाज जनो का सकल पंच राठौड़ अध्यक्ष राधेश्याम शंकरलाल राठौड़ ने आभार व्यक्त किया । जानकारी अन्नकुट समिति अध्यक्ष गौतम भारतलाल राठौड़ ने दी ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
error: Content is protected !!