श्रीराम मारुति महायज्ञ व बैकुंठ चतुर्दशी का समापन विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न
रिपोर्टर कालूराम जाट
बड़वाह। प्रसिद्ध अखिलेश्वर धाम पर पांच दिवसीय श्रीराम मारुति महायज्ञ व बैकुंठ चतुर्दशी का समापन गुरुवार को विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ ज्ञात रहे हर वर्ष की तरह इस बार भी बैकुंठ चतुर्दशी पर प्रातः सहस्त्रधारा से हनुमानजी का अभिषेक चोलाववरण 56 भोग श्रृंगार के साथ हरिहर मिलन व मध्यान्ह पूर्ण आहुति के पश्चात बाहर से आये हजारों श्रद्धालुओं द्वारा हनुमानजी के दर्शनों का धर्म लाभ लिया जाकर भंडारे की महापरसादी ग्रहण की ज्ञात रहे अखिलेश्वर धाम पर हर माह के रोहणी नक्षत्र पर हनुमान जी का चोला वरण किया जाता है और महाप्रसाद के आयोजन में सैकड़ों भक्त आते हैं साथ ही इस धाम की आस्था से जूड़े भक्त नियमित दर्शनों के लिए आते रहते हैं अभी अखिलेश्वर धाम की व्यवस्था देख रहे पुजारी सुभाष प्रसाद पुरोहित की देखरेख में मंदिर निर्माण का कार्य दानदाताओं के सहयोग से पूर्णता की और अग्रसर है मंदिर का स्वरूप राजस्थानी शैली के अनुरूप बनाया गया है इस मंदिर की प्रसिद्धी विश्व के एक मात्र हाथ में शिवलिंग लिए व 70 वर्षों से अनवरत चल रहें रामायण पाठ के साथ जूड़ी है