पवई विधायक प्रहलाद लोधी की गरिमामयी उपस्थिति में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित पन्ना की शाखा शाहनगर में आयोजित किया गया ग्राहक सम्मान समारोह

रिपोर्ट गजेंद्र सिंह
ग्राहकों को वितरित किए गए एटीएम कार्ड
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित पन्ना शाखा शाहनगर प्रांगण में शनिवार को ग्राहक सम्मान समारोह का आयोजन पवई विधायक प्रहलाद सिंह लोधी की गरिमामयी उपस्थिति में शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पवई विधायक सहित एस के कनौजिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहकारी बैंक पन्ना व उपस्थित वरिष्ठजनों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।जिसके बाद उपस्थित जनों का स्वागत वरिष्ट शाखा प्रबंधक अमित श्रीवास्तव के मंच संचालन में किया गया।इसी कड़ी में पवई विधायक प्रहलाद लोधी व सहकारी बैंक पन्ना के सीईओ एस के कनौजिया ने उपस्थित जनों को संबोधित किया।मनचासीन जनों में शाहनगर एसडीएम सुश्री श्रुति अग्रवाल तहसीलदार श्रीमती कोमल सिंह व अन्य जनों द्वारा 10 ग्राहकों को एटीएम कार्ड सौंपकर सहकारी बैंक के एटीएम की शुरुवात की गई।
उक्त कार्यक्रम में पवई विधायक प्रहलाद सिंह लोधी, शाहनगर एसडीएम सुश्री श्रुति अग्रवाल तहसीलदार श्रीमती कोमल सिंह,वरिष्ट शाखा प्रबंधक मानवेंद्र सिंह ,जिला सहकारी संघ प्रबंधक योगेश पांडेय,शाहनगर जनपद पंचायत अध्यक्ष आशीष खरे शाहनगर सरपंच मनोज कुमार जैन,पूर्व प्राचार्य एम एस यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुलभ उर्मलिया,ध्रुव त्रिसौलिया,भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी,बृजेश जैन,बबलू राजा बराहो,महेश प्रताप सिंह,शारदा परौहा,अशोक सोनी,वीरेंद्र चौहान, करण सिंह राठौर,चंद्रभान पाठक,पूर्व शाखा प्रबंधक बी के बड़गईंयां, आविद अली,बसंत चौबे,गोरेलाल शर्मा,हरकेश मिश्रा चकरा,डॉक्टर एस के द्विवेदी कटनी,श्रीमती चन्द्रकान्ता सिंह,श्रीमती सीमा पाल पूर्व जनपद अध्यक्ष,प्रदीप मिश्रा,सूरज सिंह यादव,ठाकुर प्रसाद सिंह खमतरा,लाखन सिंह सुंगरहा,मंगल दास गुरु पुरैना श्यामलाल तिवारी महिलवारा,महेंद्र जैन, विनोद जैन,दयाराम उपाध्याय खजुरी रामपुर,सुशील उपाध्याय देवरी,दामोदर शुक्ला देवरी,रामरुद्र शुक्ल देवरी,छोटे पटेल ठरका,आनंद यादव लमतरा,सुखदेव यादव रामहेत पटेल,स्थानीय संवाददाताओं में मदन तिवारी,जितेंद्र दुबे,विनोद पाठक,गजेंद्र सिंह,प्रिय प्रकाश तिवारी,समिति प्रबंधक बलराम उर्मालिया, बृजेश चौबे,बृजमोहन सिंह तोमर,सहायक समिति प्रबंधक नरेंद्र द्विवेदी,बिरजुराम पटेल,,सहित सहकारी समितियों के समस्त सेल्समैन व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।