अयोध्या : तीन जगहों पर रात में धंसा रामपथ, रातो-रात भरे गए गड्ढे आसपास के लोगों ने रोका यातायात, वर्ना हो सकता था हादसा

रिपोर्ट – अजय मिश्र
सहादतगंज से लेकर अयोध्या नयाघाट तक बन रहे 13 किलोमीटर लम्बे निर्माणाधीन रामपथ शुक्रवार रात गुदड़ीबाजार से लेकर नियावां तक तीन स्थानों पर धंस गया। जिसके चलते निर्माण एजेंसी में हड़कंप मच गया और रातोंरात सड़क को दुरुस्त कराया गया। गुदड़ीबाजार चौराहे पर करीब दस फिट से अधिक चौड़ाई में धंसी सड़क से हादसा होते – होते बचा।
बताया जाता है शुक्रवार रात करीब दस बजे एक ट्रक गिट्टी-मौरंग लाद कर जा रहा था। जैसे ही गुदड़ीबाजार चौराहे पर पहुंचा, अचानक सड़क धंस गई। ट्रक उसी में फंस गया। चौराहे के निकट रहने वाले सोनू ने बताया कि सड़क धंसते ही हम लोग मौके पर पहुंचे और यातायात रोका। बताया कि कई बारात की गाड़ियां भी फंस गई। जुनैद ने शनिवार सुबह बताया कि 11 बजे के करीब चार डंपर और दो जेसीबी मौके पर पहुंची और फंसे ट्रक को निकाल कर तत्काल धंसी सड़क में मिट्टी और गिट्टियों को भर कर तारकोल लगाया गया। इसी दौरान बगल में गड्डा होने के कारण एक बारात की महिला उसमें गिर कर चोटिल हो गई।
आसपास के लोगों ने बताया कि खजूर की मस्जिद और मंदिर के बीचोंबीच धंसे रामपथ का दायरा करीब दस फिट रहा। वहीं चौराहे से कुछ दूरी पर भी बीच में सड़क एक फिट के व्यास में धंस गई थी। जिसे अभी तक दुरुस्त नहीं कराया गया है। इसी तरह नियावां रिकाबगंज रोड पर एक डायग्नॉस्टिक सेंटर के सामने भी रामपथ धंसा। हालांकि उसे फिलहाल बालू से पाट दिया गया है। यहां के रफीक अहमद ने बताया कि पाइप लाइन डालने के दौरान सड़क धंसी थी। दिसम्बर तक पूरे होने वाले रामपथ पर सड़क धंसने की घटना ने कार्यदायी विभाग और निर्माण का ठेका लेने वाली एजेंसी पर सवाल खड़े हो गए हैं।
ध्रुव अग्रवाल, एक्ससीएन, पीडब्ल्यूडी – तृतीय, अयोध्या ने कहा कि नहीं हो रहा है गुणवत्ता विहीन कार्य, निर्माण कार्य में कोई लापरवाही और गुणवत्ता विहीन कार्य नहीं किया जा रहा है। जहां सड़क धंसी वहां नीचे किसी वजह से पानी का लीकेज रहा होगा। जहां भी सड़क कतिपय कारणों से धंसी थी तत्काल दुरुस्त करा दिया गया है। यातायात और आवागमन सुचारू है।