तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मोगली उत्सव का समापन।
रिपोर्ट अंकित तिल्लौरे
टिमरनी। राज्य स्तरीय मोगली उत्सव 2024 के तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में हरदा जिले के विद्यार्थियों ने समस्त गतिविधियों में सहभागिता करते हुए उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। और अनेक पुरुस्कार जीते मार्गदर्शक शिक्षक एवं मास्टर ट्रेनर योगेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रकृति से संवाद कार्यक्रम अन्तर्गत मोगली की धरती कहे जाने वाले पेंच टाइगर रिजर्व के जंगल में प्रदेश भर के 52 जिलों के 400 विद्यार्थियों मार्गदर्शक शिक्षक शिक्षिका एवं क्विज़ मास्टर 3 दिवसीय मोगली उत्सव में शामिल हुए। प्रथम दिवस जंगल सफारी में वन्य प्राणी सुन्दर विचित्र दुर्लभ पक्षी जीव – जन्तु शेर एवं तेन्दुए के दर्शन किये एवं उनके संरक्षण की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की । वही द्वितीय सत्र में पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पर्यावरण क्विज़ प्रतियोगिता का ज्ञानवर्धक आयोजन किया गया। जिसके प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, तथा द्वितीय दिवस ट्रिजर हंट का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा अपनी जैवविविधता को पहचानने एवं जानने का प्रयास किया गया । तृतीय दिवस की शुरुआत नेचर ट्रेल से हुई जहाँ विद्यार्थियों ने पारिस्थितिक तंत्र का अध्ययन किया। तथा विभिन्न प्रकार के पेड़ों का अध्ययन कर उनके औषधीय गुणों को जाना। वही क्विज मास्टर अन्नू श्रीवास ने बताया कि रात्रि में मोगली बाल उत्सव के समापन कार्यक्रम का भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ । तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह पर क्षेत्र के विधायक कमल मर्सकोले ,सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन लोक शिक्षण जबलपुर संभाग के जे . डी . सिवनी जिला शिक्षा अधिकारी जैव विविधता बोर्ड एवं एप्को के संचालक दिलीप चक्रवर्ती तथा सहज कर्ताओं ने विद्यार्थियों को पुरस्कार दिये । वहीं विद्यार्थियों की सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस . रघुवंशी तथा बलवंत पटेल ए.डी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ,व ए.डी. पी.सी.ओ. एस. महाजन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ पवन चोरे,एवं शालेय स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई दी।