प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था में लगीं भूतपूर्व सैनिक की टीम
रिपोर्ट कुलदीप साहु
सारनी। गुरुवार को सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की सुरक्षा में लगे भूतपूर्व सैनिकों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 दरवाजे, दो पल्ले, 5 अलमारी के सेल बरामद किए गुरुवार को भूतपूर्व सैनिकों को मुखबिर से सूचना मिली कि सुपर ई 581 से एक भाऊराव काले कर्मचारी सेवानिवृत्त होकर अपना सामान एक आयसर वाहन में घर सामान बैतूल जा रहा है जिसमें प्लांट के खाली आवासों के दरवाजे पल्ले भी चोरी छुपे बैतूल जा रहें जिस पर भूतपूर्व सैनिक के सूबेदार अजय वर्मा ने तत्काल एक्शन लेते हुएं गाड़ी का पीछा कर बेरियल पर गाड़ी रोक कर चेकिंग की चेकिंग करने के दौरान दरवाजे दिखाई दिए जिस पर बहुत पूर्व सैनिकों ने गाड़ी को सारनी थाना लाया जहां पर गाड़ी का सारा सामान उतारा और गाड़ी की चेकिंग की गई जिसमें से खाली आवासों के दरवाजे दो पल्ले, 5 सेल्फ बरामद हुए, जिस पर पुलिस भाऊराव काले पर मामला मामला पंजीकृत कर कारवाई कि जा रही हैं।
*इनका कहना हैं*
सुचना मिलने पर माल बरामद कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया और सिविल विभाग द्वारा सारनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जिसमें आगे कि कारवाई पुलिस द्वारा कि जाएगी।
*अदिति गुप्ता अस्सिटेंट इंजीनियर सिविल विभाग सारनी*