हर्षित की हर्निया की सफ़ल सर्जरी, पिता ने दिया धन्यवाद
संवाददाता ज़ोहैब खान
सिलवानी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत मोबाइल हेल्थ टीम के सहयोग से एक बालक की हर्निया की सफल सर्जरी कराई गई। आरबीएसके टीम के द्वारा सिलवानी विकासखंड की शासकीय प्राथमिक शाला कोटा खजारी के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था, जिसमें बालक हर्षित का परीक्षण करने पर उसे हर्निया रोग की पुष्टि की गई। इसके बाद टीम के द्वारा हर्षित को जिला चिकिसालय रायसेन रेफर किया गया। जिला चिकित्सालय रायसेन में हर्षित का पंजीयन कर विशेषज्ञ द्वारा परीक्षण एवं रक्तादि की जांच पश्चात सर्जरी के लिए उसे तत्काल लाहोटी हॉस्पिटल भोपाल भेज दिया गया। आरबीएसके के अंतर्गत शासकीय अनुदान द्वारा हर्षित की हर्निया की सफ़ल सर्जरी की गई।
हर्निया का ऑपरेशन भोपाल स्थित लाहोटी हॉस्पिटल में दिनांक 14 सितंबर 2024 को किया गया।
हर्षित के पिता मोहन आदिवासी द्वारा आरबीएसके टीम के सदस्यों का धन्यवाद दिया गया।
हर्षित आयु 7 वर्ष, पिता मोहन आदिवासी, माता संगीताआदिवासी निवासी ग्राम-कोटा खजारी, ब्लॉक सिलवानी हेल्थ टीम में डॉ मनोज कुमार नामदेव, डॉ आरज़ू यादव, योगेंद्र सिंह राजपूत (फार्मासिस्ट) शामिल रहे।