पूजा अर्चना कर किया धान खरीदी केन्द्र का किया शुभारंभ भाटापारा
रिपोर्टर नंद कुमार साहू
टेहका सोसाइटी केंद्र में धान खरीदी महा पर्व का आगाज आज से हो गया ।आज ग्राम पंचायत टेहका में ,इलेक्ट्रॉनिक कांटा ,बाट ,की पूजा अर्चना कर धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया इस मौके पर किसानों में काफी उत्साह देखा गया वहीं आज 429 क्विंटल धान खरीदी का टोकन हितग्राही ने मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना टोकन कटवाया था । धान खरीदी केंद्र में ऑनलाइन टोकन के माध्यम से एवं सोसाइटी में जाकर टोकन काटने का कार्य जारी हो गया है । कोई भी हितग्राही निर्धारित समय में जाकर अपना टोकन कटा सकते हैं वहीं धान खरीदी 31 जनवरी तक जारी रहेगा। जिसमें सरकारी छुट्टी को मिलाकर कुल 57 दिन तक धान किसान बेच पाएंगे। वहीं धान खरीदी में टोकन के नियम में कुछ बदलाव किया गया है जिसमें छोटे किसानों से दो टोकन एवं बड़े किस से किसानों को तीन टोकन जारी किया जाएगा । धान खरीदी केंद्र के शुभारंभ में मुख्य रूप से पूर्व स्टेशन प्रबंधक एमएल यादव, पूर्व सरपंच रोहित साहू, सरपंच प्रतिनिधि रिखी राम ध्रुव , नंदू साहू, समिति केंद्र प्रभारी दीपक पांडे , नोडल अधिकारी ऐश्वर्य सिह माखन की कंवर,अधिकृत अधिकारी ऑपरेटर खेम दांडेकर कर्मचारी, रामसागर साहू, नरेंद्र ध्रुव , वही किसान ,दीनबंधु साहू दीपक यादव,एवं बहुत सारे किसान उपस्थित थे