30 एकड़ में लगी अरहर की फसल जलकर खाक,उदयपुरा गांव की घटना,आधा दर्जन किसान के खेतो में लगी देर रात आग

रिपोर्ट रामकेश पटेल
दमोह — उपतहसील मडियादो अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य ग्राम उदयपुरा में अरहर के खेतों में खड़ी फसलों में अचानक आग लग गई,आग लगने से करीब 30 एकड़ में पककर तैयार अरहर की फसल खाक हो गई। आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया है । आशंका जताई जा रही फसल के साथ चारे में फैली आग से आग बिकराल हो गई और फसल जल गई। शुक्रवार देर रात लगी आग की सूचना पर किसान मौके पर पँहुचे,संसाधनों के अभाव में आग बुझाने की कोशिशें की गई लेकिन आग तब तक बिकराल हो गई और पूरी घास और सूखी खड़ी अरहर फसल जलने के बाद ही शांत हुई। आग लगने से बालचन्द आदिवासी की 15 एकड़, तीरथ आदिवासी की 6 एकड़,हरिराम आदिवासी की 5 एकड़
बलुआ आदिवासी की 4 एकड़
रामलाल की 7 एकड़ सहित कुछ अन्य किसानों को आग लगने से नुकसान हुआ है। किसान ने बताया की आग कैसे लग गई पता नही लेकिन लेकिन अरहर के जलने से स्तिथि कमजोर हो गई। आग लगने की सूचना हटा तहसीलदार शिवराम चढार को दी गई है जिन्होंने पटवारी को मौके पर सर्वे के निर्देश दिए हैं।