नर्मदे हर मां नर्मदा परिक्रमा में पधारे हजारों श्रद्धालु
रिपोर्टर राजकुमार प्रजापत
इनमें से कुछ श्रद्धालु से हमने चर्चा की खरगोन के महेश्वर तहसील ग्राम झापड़ी बंन्डु प्रजापत एवं उनकी पत्नी जीजा और बहन बड़वाह तहसील ग्राम गंगवाड़ा पूरी नर्मदा परिक्रमा ओंकारेश्वर से पैदल आरंभ होगी और ओंकारेश्वर में ही समाप्त होगी एवं यह यात्रा तीर्थ नगरी अमरकंटक ओंकारेश्वर उज्जैन से शुरू होती है यह वहीं समाप्त होती है जहां से शुरू होती है लोग कहते हैं अच्छे से की जाए तो मां नर्मदा जी की पूरी परिक्रमाओं 3 वर्ष 3 माह 13 दिन में पूर्ण होती है परिक्रमा वासी लगभग 1312 किलोमीटर के दोनों तटों पर निरंतर पैदल चलते हुए परिक्रमा करते हैं इस के लिए कुल लगभग 2600 किलोमीटर की दूरी तय करना होती है चर्चा में भूपेंद्र एवं तिलोकचंद प्रजापत ग्राम झापड़ी तहसील महेश्वर रामेश्वर प्रजापत ग्राम गंगवाडा तहसील बड़वाह उनके लड़के ने बताया कि पूरी नर्मदा परिक्रमा पैदल ही करेंगे मां नर्मदे हर