शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल नाम अब “वीरांगना रानी दुर्गावती महाविद्यालय
रिपोर्टर बाबा सोलंकी
बैतूल :-प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा के तहत जिले के महत्वपूर्ण स्थलों का नाम परिवर्तित कर जनजातीय नायकों के नाम पर रखा गया है। बैतूल कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग एवं प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में गठित समिति के अनुमोदन उपरांत नाम शासन द्वारा निर्मित स्थल और महाविद्यालयों के नाम परिवर्तित किए गए है।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा जारी अधिसूचना के तहत जिले की तहसील भैंसदेही में शासन द्वारा निर्मित मेढ़ा तालाब का नाम “वीर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री रामभाऊ कोरकू जलाशय” किया गया है। इसी प्रकार शासकीय महाविद्यालय सारणी का नाम “वीर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री सरदार विष्णु सिंह उईके शासकीय महाविद्यालय सारणी”, बैतूल मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय का नाम “वीरांगना रानी दुर्गावती कन्या महाविद्यालय बैतूल” तथा तहसील भैंसदेही में
शासन द्वारा निर्मित शासकीय महाविद्यालय का नाम “वीर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री गंजन सिंह कोरकू महाविद्यालय भैंसदेही किया गया है।